Muzaffarpur News: अपसप्तक्रांति एक्सप्रेस एक फरवरी से 26 तक साइट पर कैंसिल
Muzaffarpur Railway Newsसप्तक्रांति एक्सप्रेस से सफर करने वाली वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों के पास कभी ट्रेन रद होने का मैसेज आ रहा तो कभी साइट ट्रेन चलने की सूचना दिखा रहा। ऐसे में रेल यात्री भ्रमित हो रहे हैं।
मुजफ्फरपुर, जासं। साइट पर गलत सूचना से दिखने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। क्रिस के निराले खेल से यात्री परेशान हैं पहले डाउन साइड से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो दिसंबर से कैंसिल दिख रही थी अब अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक फरवरी से 26 फरवरी तक कैंसिल दिख रही है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि डाउन साइट को ठीक कर लिया गया है। अब साइट को ठीक कर लिया जाएगा।
35 रेल टिकट के साथ साइबर कैफे संचालक धराया
रेलवे के ई-टिकट की कालाबाजारी मामले में आरपीएफ ने साइबर कैफे संचालक को दबोचा है। बैरिया के दीपकजी इंटरनेट कैफे नामक दुकान में छापेमारी कर आरपीएफ की टीम ने संचालक राहुल नगर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा, गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, सीडीएन सिंह, एलबी खान, सुभाष पांडे की टीम ने अचानक धावा बोला तो आरोपित के पास से 35 रेल टिकट बरामद किए गए। ये टिकट निजी आइडी से काटे गए थे। साइबर कैफे संचालक एजेंट आइडी की ओट में धड़ल्ले से निजी आइडी से टिकट की कालाबजारी कर रहा था। आइआरसीटीसी दिल्ली के राकेश कुमार मिश्रा ने आरपीएफ को इस कार्रवाई में तकनीकी सहायता प्रदान की। बरामद टिकट की कीमत 84 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।
अग्निवीर बहाली के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
अग्निवीर बहाली में उमड़ रही अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। सोल्जर नर्सिंग सहायक की बहाली को लेकर कटिहार के लिए बरौनी और सहरसा से विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार-बरौनी विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह कटिहार से शाम 06.30 बजे चलेगी और रात 10.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह बरौनी-कटिहार विशेष ट्रेन एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह बरौनी से सुबह 06.30 बजे चलकर सुबह 10.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। कटिहार-सहरसा विशेष ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा। यह कटिहार से शाम 06.30 बजे चलेगी और रात्रि में 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा-कटिहार विशेष ट्रेन एक दिसंबर तक चलेगी। सहरसा से मध्यरात्रि 00.30 बजे चलकर यह गाड़ी सुबह 04.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
कोहरा के कारण दर्जनभर ट्रेनें रहेंगी रद
बदलते मौसम ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सुबह में कोहरा होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में परेशानी आने लगी है। ऐसे में रेलवे ने जंक्शन से होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनों को अगले कुछ महीनों के लिए रद कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों को दोनों तरफ से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद किया गया है। इसमें लिच्छवी, हरिहर, शहीद, सरयु यमूना समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
ये गाड़ियां पूरी तरह से रहेंगी रद
14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक, 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च 2023 तक, 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2023 तक, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार दिसंबर से एक मार्च 2023 तक, 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी 2023, 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक, 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक, 14617 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2023 तक।
इन ट्रेनों को भी विभिन्न तिथियों पर किया गया रद
एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों को भी अलग-अलग तिथियों को रद किया गया है। 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार, 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रद रहेगी।