Muzaffarpur News : पशु मेले में कौतूहल का विषय बना 35 साल का हाथी, खानें पसंद है गन्ना और पीपल की डाल

pashu mela

Muzaffarpur News : पशु मेले में कौतूहल का विषय बना 35 साल का हाथी, खानें पसंद है गन्ना और पीपल की डाल

pashu mela
pashu mela

मेला आयोजक पूर्व मंत्री राम सूरत राय ने बताया कि अभी और कई पशु समेत और स्टॉल लगेंगे. इसमें घोड़ा रेस और कुस्ती का दंगल भी आयोजित होगा. देशभर के पहलवान इस दंगल में भाग लेंगे. और भी कई हाथी और घोड़े इस मेला में आने वाले हैं.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के गरहां में इन दिनों श्री अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार चल रहा है. इस मेले में पशुओं के शौकीन लोगों के देखने के लिए ढेरों पशुओं का लाया गया है. इसमें हाथी, घोड़ा, बैल और खस्सी-बकरी शामिल है.

पशुओं को देखने के लिए इस मेला में भारी संख्या में रोजाना लोग पहुंच रहे हैं. इसमें देशभर से कई पशु व्यापारी समेत कई व्यापारी भी भाग ले रहे हैं. मेला में लोगों के आकर्षण का केंद्र खास तौर पर मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक से आया हाथी है, जिसकी उम्र 35 साल है.

लोगों को पसंद आ रहा है हाथी का सफेद दांत

हाथी को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे छटू महतो बताते हैं कि यह हाथी मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के श्री अर्जुन बाबू मेला लाया गया है. छटू बताते हैं कि इस हाथी का नाम मोती है. इसे खाने में पीपल का डाल और गन्ना बहुत पसंद है. आगे उन्होंने बताया कि कई तरह की चीजें मोती खाता है, लेकिन गन्ना चाव से खाता है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में यह मेला गरहां में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने अपने पिता अर्जुन बाबू के नाम पर लगाया है, जो 15 अप्रैल तक चलेगा.

Leave a Reply