Muzaffarpur Holding Tax Collection by
Private Company from 2022-23
1 अप्रैल से निजी एजेंसी वसूलेगी होल्डिंग टैक्स कूड़ा उठाने पर प्रति होल्डिंग 30 रुपये कॉमर्शियल दुकानों से 100 रुपये होटल,
अस्पताल,विवाह भवन,से 500-5000 रुपये तक वसूल किया जायेगा।
अबतक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया हो तो ध्यान दें,
होल्डिंग टैक्स क्या है
होल्डिंग टैक्स या संपत्ति कर वह वार्षिक शुल्क है जो आप अपने क्षेत्र में पंचायत, नगर पालिका या नगर निगम जैसे नगर निकाय को देते हैं। होल्डिंग टैक्स लगाकर अर्जित धन का उपयोग बुनियादी ढांचे और क्षेत्र में सीवेज सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, पार्क इत्यादि सहित अन्य प्रमुख सुविधाओं के रखरखाव और रखरखाव के लिए किया जाता है।
अब मुजफ्फरपुर में भी पटना और गया शहर की तरह नए वित्तीय वर्ष 2022-23 यानी की 01 अप्रैल 2022 से होल्डिंग टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी निजी एजेंसीज ही करेगी I इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है । एजेंसी ने नगर निगम की निर्धारित शर्तो को पूरा करते हुए वसूल की गयी राशि में से 10.1 प्रतिशत कमीशन लेने पर लिखित रूप से राजी हो गयी है, यानी अब नगर निगम से निर्धारित लक्ष्य के अनुपात में 80 प्रतिशत से ज्यादा राशि की वसूली होने पर ही एजेंसी को वसूली गयी कूल राशि का 10.01 प्रतिशत का भुगतान बतौर मेहनताना होगा I नए वित्तीय वर्ष में वसूली शुरी करने से पहले 01 मार्च से एजेंसी सहर में बने मकानों का सर्वे करेगी I उसमें आवासीय और कमर्शियल उपयोग के मकानों की गिनती अलग अलग कर उसी आधार पर टैक्स की वसूली की जाएगी I इस से नगर निगम की आमदनी काफी बढ़ जाएगी I
2.60 लाख लोग होल्डिंग टैक्स के दायरे में
नगर निगम क्षेत्र में 2.60 लाख लोग होल्डिंग टैक्स के दायरे में हैं। अब तक 97 हजार लोग होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर सके हैं। होल्डिंग टैक्स में एक अप्रैल से पांच फीसदी की छूट मिलती है, जबकि बकाए राशि पर सूद लगता है।
जल्द ही वसूली में लाई जाएगी तेजी
उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि कोराना संक्रमण के कारण टैक्स वसूली धीमी पड़ गई थी। जल्द ही वसूली में तेजी लाई जाएगी।
टैक्स की हुई वसूली
माह – होल्डिंग टैक्स- राजस्व कचरा टैक्स- राजस्व
अप्रैल 17922 3.34 करोड़ 17226 1.63 करोड़
मई 9558 1.95 करोड़ 9109 96 लाख
जून 62062 15.86 करोड़ 59372 8.12 करोड़
जुलाई 22985 5.89 करोड़ 18729 1.88 करोड़
अगस्त 21090 5.46 करोड़ 17023 1.74 करोड़
सितंबर 23854 7.47 करोड़ 18660 2.20 करोड़