मुजफ्फरपुर में विशेष टीम ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा समेत अन्य सामान बरामद; लूट, रंगदारी समेत कई मामले हैं दर्ज
मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुशहरी का एक, पियर थाना का चार और सिवाईपट्टी का दो बदमाश शामिल है। इसके पास से तीन पिस्टल व एक देशी कट्टा और आपत्तिजनक सामान सहित कई अन्य लूटपाट का सामान बरामद किया गया है। मामले मे एसएसपी जयंत कांत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं। इन सबों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
इसमे से ज्यादातर के खिलाफ आधा दर्जन मामले विभिन्न थाना मे पूर्व से दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने हाल के दिनों में हुए कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में यह करवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो में कुछ ऐसे बदमास सामिल है जो जमीन पर कब्जा और रंगदारी मांगने का काम करते थे। पूछताछ के बाद सभी को न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि तीन माह पूर्व सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई घाट के समीप लूटपाट के दौरान बिटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका मोबाइल भी लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमे अहियापुर के मुस्तफापुर निवासी अमरेश कुमार और सिवाई पट्टी के बनघारा निवासी राजेश कुमार सामिल है। इसके पास से लूटी हुई मोबाइल व घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है।
वही मुशहरी थाने की पुलिस ने मणिका विशुनपुर चांद निवासी विरेंद्र केशरी उर्फ राजा सिंह को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि उसके निशानदेही पर फरार अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।