Muzaffarpur: अतिक्रमण की चपेट में पूरा शहर, नगर निगम की अनदेखी से आधी सड़क पर पसरा कब्जा

NEWS

Muzaffarpur: अतिक्रमण की चपेट में पूरा शहर, नगर निगम की अनदेखी से आधी सड़क पर पसरा कब्जा

Muzaffarpur स्टेशन रोड को शहर का आईना कहा जाता है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण इसकी तस्वीर भी बदसूरत नहीं दिखती है. इसका कारण अतिक्रमण व जाम है. अभी स्टेशन रोड की चौड़ाई 45-48 फुट है. इसके बाद एक तरफ कच्चा व दूसरी तरफ पक्का नाला बना है.

Muzaffarpur: 47-48 फुट चौड़ा है स्टेशन रोड

Muzaffarpur स्टेशन रोड को शहर का आईना कहा जाता है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण इसकी तस्वीर भी बदसूरत-सी दिखती है. एक बार जो स्टेशन रोड से गुजर जाता है, दोबारा जाने के लिए कई बार सोचता है. इसका कारण अतिक्रमण व जाम है. अभी स्टेशन रोड की चौड़ाई 45-48 फुट है. इसके बाद एक तरफ कच्चा व दूसरी तरफ पक्का नाला बना है. लेकिन, अतिक्रमण व अवैध ऑटो स्टैंड के कारण चौड़ाई सिकुड़ कर 20-25 फुट के बीच रह गयी है. इससे इस रोड में दिनभर जाम लगा रहता है. यहां तक कि निगम के अधिकारी भी इस जाम में रोज फंसते हैं. निगम का जो मुख्य द्वार है, वह भी स्टेशन रोड से ही है. द्वार के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. बची जगह पर ऑटो स्टैंड बना दिया गया है. सड़क के दोनों तरफ कब्जा किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम का जो एक्शन प्लान बना था, वह इन दिनों ठंडे बस्ते में पड़ा है.

Leave a Reply