B.Tech Admission: बीटेक में लेटरल इंट्री के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन, जानें नया शेड्यूल

btech

B.Tech Admission: बीटेक में लेटरल इंट्री के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन, जानें नया शेड्यूल

B.Tech Admission के लिए राज्य के सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेज सहित में बीटेक द्वितीय वर्ष (लेटरल इंट्री) में नामांकन के लिए मंगलवार से फ्रेश रजिस्ट्रेशन व आवेदन होगा. BCECEB ने 21 से 31 अक्तूबर तक किये गये रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन मॉपअप काउंसेलिंग को रद्द करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है.

B.Tech Admission

17 नवंबर से होगी ऑफलाइन काउंसेलिंग

एमआइटी सहित चार कॉलेजों में एमटेक के लिए आज से आवेदन

एमआइटी सहित राज्य के चार इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बीसीइसीइबी ने काउंसेलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया है. आठ से 14 नवंबर को रात 10 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन किया जा सकेगा. एमआइटी में सबसे अधिक तीन पीजी इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला होना है. इसमें मशीन डिजाइन, थर्मल इंजीनियरिंग व जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग है. जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग की मान्यता इसी साल मिली है. इसमें पहले सत्र का नामांकन होगा. इसके अलावा बीसीइ भागलपुर में माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीआइएसआइ टेक्नोलॉजी, एनसीइ चंडी में पॉवर सिस्टम और डीसीइ भरभंगा में पॉवर सिस्टम की पढ़ाई होगी.

Leave a Reply