मुजफ्फरपुर: सगी चाची ने मासूम की हत्याकर मुंह में भर दिया बालू-पत्थर, घर में ही दफनाया

murder

मुजफ्फरपुर: सगी चाची ने मासूम की हत्याकर मुंह में भर दिया बालू-पत्थर, घर में ही दफनाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में सगी चाची ने साढ़े तीन साल के भतीजे की हत्या कर दी है. इसके बाद शव को छिपाने के लिए घर में मिट्टी खोदकर मासूम को दफना दिया. सूचन

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के मुजफ्फरपुर में सगी चाची ने साढ़े 3 साल के भतीजे की हत्या कर दी है. इसके बाद शव को छिपाने के लिए घर में मिट्टी खोदकर मासूम को दफना दिया. सूचना

मामला बोचहां थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का है. मृतक बच्चे का नाम नितिक कुमार है. परिजनों ने बताया कि रविवार शाम नितिक अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ इसके बाद बच्चे के पिता ने अपनी भाभी विभा देवी से बच्चे के बारे में पूछा. उसने कहा कि थोड़ी देर पहले यहीं देखा था.

Leave a Reply