दो लड़कियाें से 3 महीने की दोस्ती और गंवा दी जान… प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या, नदी में फेंका शव
Boy Went To Meet Girlfriend Murdered In Muzaffarpur मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद युवक के शव को सियारी नदी में फेंक दिया गया।
गायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाद सहयोगी: बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को सियारी नदी में फेंक दिया गया।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान महेशवारा गांव निवासी कामेश सहनी के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। सोनू ने इसी वर्ष प्रथम श्रेण में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।
हत्या की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बेनीबाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक का शव नदी से बरामद किया।
लिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया
इस सिलसिले में पुलिस दो किशोरी, उन दोनों की मां व एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि तीन माह पूर्व उसकी दो लड़कियों से दोस्ती हुई थी, जिनसे वह छुपकर मिला करता था।
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की के पिता ने ही लड़की से फोन करवाकर सोनू को नदी के दूसरी तरफ आम के बगीचे में बुलाया था, जहां उसकी हत्या करने की पहले से तैयारी कर रखी थी।
युवक ने पुलिस के सामने उगली सच्चाई
उसने बताया कि लड़की के बुलाने पर सोनू अपने दो-तीन दोस्तों के साथ उससे मिलने पहुंचा था, जैसे ही वे आम के बगीचे में पहुंचे, पूर्व से घात लगाकर बैठे लड़की के पिता अन्य सहयोगियों के साथ सोनू को पकड़कर मारपीट करने लगे। इस बीच सोनू के साथ आए उसके दोस्त वहां से भाग निकले।
वहीं, हिरासत में ली गई दोनों लड़कियों ने बताया कि सोनू से उनकी दोस्ती तीन माह पूर्व हुई थी। इसके बाद दोनों लड़कियां सोनू से चोरी-छुपे मिलने लगीं।
वहीं, इस मामले को लेकर बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई है। युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। घटना से संबंधित किसी प्रकार का लिखित आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।