पटना में 3.5 लाख की लूट:खुसरूपुर में हिंदुस्तान लीवर कंपनी के स्टाफ को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस
पटना के खुसरूपुर बाजार में सोमवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यक्ति से 3.5 लाख लूट लिए गए। पीड़ित व्यक्ति हिंदुस्तान लीवर का स्टाफ था। जिसे अपराधियों ने हथियार के बल पर अपना निशाना बनाया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित मुंशी ने इस बात की सूचना अपने कंपनी के मालिक को दी।
सूचना मिलते ही कंपनी के मालिक ने इस बात की जानकारी खुसरूपुर थाने को दी। जानकारी मिलते हैं खुसरूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। खुसरूपुर थाना प्रभारी चंद्रभानु ने बताया कि मामला काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खुसरूपुर बाजार स्थित हिंदुस्तान लीवर के मुंशी सिंटू कुमार सोमवार को कंपनी का पैसा जमा करने एसबीआई जा रहे थे। मुंशी की माने तो उनके पास थैले में 3,5 2,400 रुपए थे।
मुंशी का यह कहना है कि जैसे ही उसने बाजार के नजदीक गली मोड़ पर पहुंचा पीछे से घात लगाए मोटरसाइकिल से दो अपराधियों ने उसे घेरकर रुपयों से भरा बैग हथियार के बल पर लूट लिया। पैसा लेकर वे सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जमकर पूछताछ की।
खुसरूपुर थाना प्रभारी चंद्रभानु ने बताया कि मामला काफी संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर पीड़ित मुंशी सिंटू कुमार से गहराई से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का यह मानना है कि जिस जगह पर सिंटू कुमार द्वारा घटना होने की बात बताई जा रही है, वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला होता है। घटना के बाद मुंशी के द्वारा किसी तरह की शोर-शराबा नहीं मचाई गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि यह पूरा मामला एक साजिश हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।