Mission 60: एक्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम, सुबह-सुबह पहुंची मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल, देखते कहा…
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल व पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने सोमवार को एक बार फिर राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम पहुंची. टीम सुबह नौ बजे सदर अस्पताल पहुंच गयी थी. टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और एमसीएच में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया.
Mission 60: मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल व पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने सोमवार को एक बार फिर राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम पहुंची. टीम सुबह नौ बजे सदर अस्पताल पहुंच गयी थी. टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ एके शर्मा और प्रणय कुमार ने ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और एमसीएच में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. करीब एक घंटा तक टीम ने जायजा लिया कि डॉक्टर कितने बजे ओपीडी में बैठते हैं, मरीजों को क्या-क्या सुविधा मिल रही है, जांच से लेकर अल्ट्रासाउंड और दवाएं मिल रही हैं या नहीं, इसकी जानकारी ली.
’60 दिनों में मरीजों के मिले ये सारी सुविधा’
टीम के जायजा लेने के बाद सीएस डॉ यूसी शर्मा से कहा कि व्यवस्था पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. अभी भी खामियां हैं, इसे सुधार करें. इस दौरान मरीजों से भी जानकारी ली कि उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं. सुबह करीब दस बजे सदर अस्पताल के वरीय अधिकारियों को जब जानकारी मिली कि स्टेट से टीम स्वास्थ्य व्यवस्था देखने पहुंची है, तो वे आनन-फानन में टीम के पास पहुंचे. हालांकि टीम ने सदर अस्पताल के किसी भी वरीय अधिकारी से बातचीत नहीं की. उन्होंने सीएस को एक पत्र दिया, जिसमें 24 घंटे मरीजों को मिलने वाली 17 सुविधाएं अंकित हैं. टीम ने कहा कि 60 दिनों के अंदर यह सेवाएं मरीजों को मिलनी चाहिए. जो भी व्यवस्था बिगड़ी है, उसे इस समय सीमा में सुधार कर लें.
ये सुविधाएं बेहतर करने का निर्देश
24 घंटे आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं
सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रमुख सर्जरी आरंभ करें
ओपीडी में जनरल, डेंटल, मेडिसिन, एएनसी, गायनिक, सर्जरी सुनिश्चित करें
डायलिसिस सेवा की उपलब्धता
एंबुलेंस सेवाएं
एक्सरे, यूजीसी, सिटी स्कैन समेत सभी जांच सुविधाएं