मुजफ्फरपुर के 49 वरडो में 28 को मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को 224 नगर निकायों के स्थगित चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना की नयी तारीख घोसित कर दी है। इन नगर निकायों में पहले चरण का मतदान अब 18 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 28 दिसम्बर 2022 को होगा। पहले चरण की मतगणना 20 दिसंबर को और दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर को कराई जाएगी।
आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है की मतदान की निर्धारित अवधि और मतगणना की निर्धारित अवधि और मतगणना का समय पूर्र्वत रहेगा मतदान ईवीएम से कराये जायेंगे मुजफ्फरपुर नगर निगम के 49 वार्ड में दूसरे फेज में 28 दिसंबर को होगी वोटिंग मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए इसी दिन होगा वोटिंग। 30 को मतगणना वही वही पटना नगर निगम के 75 वार्डो के अलाव मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दूसरे चरण में यानि , 28 दिसंबर को चुनाव होगा।
नहीं होगा नया नामांकन आवंटित चिन्ह पर ही चुनाव
आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा की प्रथम व दूसरे चरण में नामांकित उम्मीदवारों के आधार पर ही चुनाव होंगे कोई नया नासमंकन नहीं लिया जायेगा उम्मीदवारों को पूर्व से आवंटित चुनाव चिन्ह के आधार पर ही मतगणना समपन्न कराई जाएगी आयोग ने सभी जिलाधिकारी से कहा है की इसकी जानकारी निर्वाचन लड़ने वाले सभी अवयार्थीओ को निर्वाची पदाधिकारी के माधयम से उपलध कराई जाये निर्वाचन को लेकर आयोग द्वारा पूर्व में निर्गत सभी निर्देश प्रभावी रहेंगे। किसी तरह का भ्रम होने पर आयोग से मार्गदर्शन लिया जा सकेगा नगरपालिकाओं की मतगणना केबाद विधिवत परिणाम की घोसना होते ही आदर्श अचार संहिता स्वतः समाप्त हो जयेगी।