मुजफ्फरपुर में लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली, घायल:अपराधियों ने एक युवक से लूटा बाइक और कैमरा, दूसरे ने विरोध किया तो मारी गोली
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के छितरी जतकौली मार्ग के घोघराहा मन के पास बाइक सवार तीन दो युवकों से लूटपाट किया। इस दौरान एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है। इस दौरान अपराधियों ने एक वीडियो ग्राफर से मोटरसाइकिल लूट लिया। जबकि, दूसरे से लूटने के दौरान विरोध करने पर गोली मार दिया।
इसी बीच मौके पर तीसरा बाइक सवार स्थानीय व्यक्ति के पहुचने पर अपराधी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है की पहचाने जाने के डर से अपराधी फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पर सरैया पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस घायल को सीएचसी पहुचाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है ,कि साइन गांव निवासी मोनू कुमार वीडियो ग्राफी करता है। वह घोघराहा गांव से अपनी मोटरसाइकिल से कैमरा आदि लेकर घर जा रहा था। घोघराहा मन के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल कैमरा आदि लूट लिया।
इसी बीच लालगंज थाना के कमालपुर निवासी 38 वर्षीय रमन कुमार अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था। उसे भी अपराधियों ने रोक लिया। फिर, लूटपाट करने लगा। रमन के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली रमन के जांघ में जाकर लग गई। इसी बीच एक स्थानीय व्यक्ति मोटरसाइकिल से पहुचा जिसे देख अपराधी पहचान के भय से एक लूटी मोटरसाइकिल एवम दो अन्य अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।