मुजफ्फरपुर के इस लॉकअप में हाथकड़ी लगने
के मिलती है कुल्हड़ वाली चाय
जरा बताइए…अगर आपको.. सिर्फ एक अच्छी सी चाय पीने के लिए लॉकअप में बंद किया जाए इतना ही नहीं इस बीच आपके हाथों में हाथकड़ी भी लगाई जाए तो क्या आप आनंद के साथ चाय की चुस्की ले पाएंगे. आपको यह सुनकर अजीब जरूर लग रहा होगा कि ये कैसी बात है भाई…’लॉकअप में बंद होकर और हाथों में हाथकड़ी लगाकर आनंद में चाय की चुस्की कौन लेगा’..लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक दिलचस्प वाली बातें बताने जा रहे है. जहां लोग सिर्फ अच्छी चाय पीने के लिए लॉकअप जाते है और हाथों में हाथकड़ी लगाकर चाय की चुस्की का मजा लेते है.
हाथकड़ी लगे हाथों लेते है चाय की चुस्की
चाय पीने आए एक व्यक्ति के हाथ में डंडे और सिर पर टोपी लगाने के लिए दी जाती है वहीं साथ में आए अन्य लोगों के हाथों में अपराधियों की तरह हाथकड़ी लगाई जाती है. उसके बाद सभी के सामने कुल्हड़ वाली चाय पेश की जाती है. इसके बाद हाथकड़ी लगे हाथों से वे चाय की चुस्की मजे के साथ लेते है. इन दिनों भारी संख्या में लोग अपने दोस्तों के साथ इस लॉकअप में पहुंच रहे है लोग चाय के इस दुकान को काफी पसंद भी कर रहे है.
जानें दुकानदार को कैसे आया यह आईडिया
जेल के लॉकअप वाली आईडिया के बारे पूछे जाने पर दुकानदार ने बताया कि वह बहुत दिन से चाय दुकान खोलने के लिए नया तरकीब सोच रहे थे इसी बीच जेल के लॉकअप का आइडिया आया. इसके बाद ‘कैदी चाय वाला’ के नाम से दुकान की शुरुआत की. दुकानदार ने बताया लोग यहां आने के बाद चाय का लुफ्त तो उठाते ही है लेकिन उसके साथ ही लॉकअप में काफी मौज-मस्ती भी करते है. यहां आए लोग चोर-पुलिस का खेल भी खेला करते हैं.