जनकपुर से पहली प्राइवेट पर्यटक ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची ट्रेन
गूंज रहा था कई भाषाओं में राम भजन
मुजफ्फरपुर. नेपाल के जनकपुर से सीता जन्मस्थली और सीतामढ़ी के पुनौरा धाम की यात्रा कर बक्सर जा रही भारत की पहली प्राइवेट पर्यटक ट्रेन ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. इसे सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों ने पयर्टकों का माला पहना और चंदन लगाकर स्वागत किया. उनसे यात्रा वृत्तांत सुनी. पर्यटकों के वर्णन सुनकर सभी गदगद हो गये. करीब 20 मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन पाटलिपुत्र के लिए रवाना हो गयी. उस पर करीब 570 पर्यटक सवार थे.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे एक महिला पर्यटक ने बताया कि इस यात्रा से दो देशों के बीच की दूरियां मिट जाएंगी. हम पूरे ट्रेन में मलयालम, कन्नड़, ओडिया आदि भाषा में राम की स्तुति सुने. ट्रेन में हम किसी राज्य विशेष के नहीं थे. हम सभी भारतीय थे. उन्होंने कहा कि नेपाल स्थित जनकपुर और सीतामढ़ी के पुनौरा धाम अपने बच्चों को भी घूमना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों में श्रीराम के अंश जरूर आएंगे. उनके मर्यादा पुरुषोत्तम के गुण भी मिलेंगे. पूरे यात्रा के दौरान विभिन्न भाषाओं में राम भजन से ट्रेन गुंजायमान था.
यह ट्रेन आइआरसीटीसी की ओर से चलायी जा रही है. यह भारत की पहली प्राइवेट टूरिस्ट ट्रेन है, जो बीते मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से खुली. यह पर्यटकों को पूरे देश में फैले भगवान श्रीराम से जुड़े विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करायेगी. इस कड़ी में पर्यटक अयोध्या, नंदीग्राम के बाद गुरुवार को जयनगर पहुंचे थे. वहां से जनकपुर और फिर शुक्रवार को सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम का दर्शन किये.
रात 10 बजे यह ट्रेन सीतामढ़ी से वाया मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई. जहां से बक्सर के लिए ट्रेन रवाना हुई. इसके बाद पर्यटक के लेकर यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवरपुर, चित्रकुट, नासिक, हम्पी, रामोश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचलम आदि जगहों पर श्रीराम से जुड़े धर्मस्थली का दर्शन करायेगी.
पहचान के लिए दिये गये थे डिजिटल बेल्ट
आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को उन लोगों की ओर से भी विशेष छाता, डिजिटल बेल्ट और टोपी दी गयी है, जो उनके पहचान के भी काम आयेगी. छाता ऐसा है कि खोलने पर छाता और बंद करने पर लाठी का काम करेगा. खाना में सभी प्रकार के शाकाहारी भोजन दिये गये है. डिजिटल बेल्ट में यात्री की पूरी जानकारी अपलोड की गयी है.