आई लव मुजफ्फरपुर’ के दीवाने हुए लोग, दिन तो दिन, रात में भी सेल्‍फी के लिए उमड़ती है भीड़

i love muzaffarpur

आई लव मुजफ्फरपुर’ के दीवाने हुए लोग, दिन तो दिन, रात में भी सेल्‍फी के लिए उमड़ती है भीड़

सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए ‘आई लव मुजफ्फरपुर’ का सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बनते जा रहा है. इस ज12 साल पहले बना सिटी पार्क 15 नवंबर से पब्लिक के लिए खुलेगा | City Park  built 12 years ago will open for public from November 15 गह दिन तो दिन बल्कि रात में सेल्‍फी लेने वाले लोगों की अच्‍छी खासी भीड़ नजर आती है.

 

मुजफ्फरपुर. यदि आप मुजफ्फरपुर शहर में रहते हैं या फिर आपका यहां आना-जाना लगा रहता है और आप सेल्फी के शौकीन हैं, तो कंपनी बाग रोड स्थित जिलाधिकारी आवास के सामने जरूर आएं. यहां बने अमृत महोत्सव पार्क में ‘आई लव मुजफ्फरपुर’ का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. रंग-बिरंगी लाइट के बीच इस पार्क में भव्य तिरंगा भी लगाया गया है.

सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए ‘आई लव मुजफ्फरपुर’ का सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र है. इस रास्ते में कंपनीबाग से जूरन छपरा जाने के क्रम में तमाम लोग रोज सेल्फी लेने के लिए रुकते हैं. रात के समय सेल्फी प्वाइंट पर लगे रंगीन बल्ब लोगों को और ज्यादा आकर्षित करते है, लिहाजा रात में सेल्‍फी लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. अमृत महोत्सव पार्क शहर के बीचोंबीच है. इस पार्क में जगह कम होने के कारण प्रशासन ने पार्क के अंदर प्रवेश पर रोक लगा रखी है. इस पार्क का दीदार लोग सड़क पर बाहर से ही कर सकते हैं. हाल ही में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने भी इस पार्क में पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है.

आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर बना है अमृत महोत्सव पार्क
इस साल देश में आजादी के 75 वें वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया है. इस उत्सव को देश ने अमृत महोत्सव के रूप में मनाया. इसी स्मृति में मुजफ्फरपुर में अमृत महोत्सव पार्क भी बना है. अब इसी पार्क में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर हर दिन लोग सेल्‍फी के लिए उमड़ रहे हैं.

Leave a Reply