लक्ष्मी चौक से प्रसाद हॉस्पिटल तक बिछाई जाएगी सीवरेज पाइप:अब लक्ष्मी चौक पर सीवरेज पाइप बिछाने के लिए काटी गई सड़क, एक लेन से ट्रैफिक बंद

hospital

लक्ष्मी चौक से प्रसाद हॉस्पिटल तक बिछाई जाएगी सीवरेज पाइप:अब लक्ष्मी चौक पर सीवरेज पाइप बिछाने के लिए काटी गई सड़क, एक लेन से ट्रैफिक बंद

hospital

लक्ष्मी चाैक के पास सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए गुरुवार काे डाॅ. एएम दास के आवास के निकट सड़क ताेड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई। 100 मीटर में एक लेन सड़क काे बंद कर दिया गया। लक्ष्मी चाैक में आधा सड़क तकरीबन 100 मीटर तक बंद करने की वजह से ट्रैफिक पर दबाव पड़ा।

एजेंसी का दावा है कि थाेड़ी-थाेड़ी दूर पर सड़क काट कर पाइप डाला जाएगा। लक्ष्मी चाैक से ब्रह्मपुरा प्रसाद हाॅस्पिटल तक सीवरेज पाइप बिछाने के लिए सड़क काे काट कर पाइप डाला जाएगा। इधर, शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए तीसरे दिन भी कंपनीबाग चाैक से हाॅस्पिटल राेड में यातायात पर प्रतिबंध है। कंपनीबाग चाैराहा से यातायात बंद रहने की स्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर हाेकर लाेगाें की आवाजाही हाे रही है। कंपनीबाग चाैक से हाॅस्पिटल राेड में अभी यातायात चालू हाेने में दाे से तीन दिन का समय लगेगा। मिट्टी का दलदल बन जाने की वजह से यातायात चालू करना मुश्किल हाे गया है।

 

Leave a Reply