डीएम को लिखा पत्र:नाले की खुदाई के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त, सूतापट्टी में जलजमाव
उत्तर बिहार की वाणिज्यिक राजधानी माना जाने वाली सूतापट्टी कपड़ा मंडी में नाला निर्माण के लिए खुदाई के दौरान दर्जनों स्थान पर जलापूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से पूरे सूतापट्टी मंडी में जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण आम लोगों से लेकर बाहर से आने वाले थोक व्यवसायियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पूरी सूतापट्टी इलाके में कीचड़ और जलजमाव है।
उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महामंत्री सज्जन शर्मा ने इस बाबत डीएम को ज्ञापन सौंपकर अविलंब क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की मांग की है ताकि पेयजल की बर्बादी को रोका जा सके और आवागमन सामान्य हो सके। बताया कि सूतापट्टी की सड़क 15 फीट चौड़ी है। इसके दोनों ओर नाला की खुदाई होने के कारण दर्जनों स्थान पर जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पानी सड़क पर आ रहा है। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत सूतापट्टी में नाला की खुदाई की जा रही है।
इधर, 5 हजार घराें में पानी आपूर्ति बंद
स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत कंपनीबाग में सीवरेज लाइन बनाने के दाैरान पाइन लाइन फटने की वजह से सीवरेज लाइन के लिए खाेदे गए गढ्ढा में पानी फैल गया। पाइप लाइन फटने से कंपनीबाग इलाके में करीब पांच हजार घराें में पानी की आपूर्ति बंद हाे गई है। गुरुवार की शाम में भी पानी की आपूर्ति नहीं हाे सकी।