साइबर क्राइम:बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल कर 32 हजार उड़ाए
अघोरिया बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल कर मनियारी थाने के मीरपुर निवासी मो. आरफिन के खाते से 32 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बताया कि शनिवार को बड़े भाई का बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड लेकर अघाेरिया बाजार कब्रिस्तान के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में गया था। एक हजार रुपए निकाल कर बैलेंस चेक कर रहा था। इसी बीच दो युवक अंदर घुसे और चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। इधर, सदर थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव निवासी डॉ. मसुदुर रहमान की पत्नी फिरदौस जहां के खाते से 24 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। इसको लेकर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।