रैंकिंग में पिछड़ेंगे:स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार : राज्य के 74763 स्कूलों में से 71936 ने पोर्टल पर अबतक नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

clean

रैंकिंग में पिछड़ेंगे:स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार : राज्य के 74763 स्कूलों में से 71936 ने पोर्टल पर अबतक नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2022 के लिए सूबे के सरकारी स्कूल अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। सूबे में 74763 स्कूलों में से अब तक 71936 विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। 38 जिलों से अब तक महज 2713 स्कूलों ने ही पोर्टल पर अपना निबंधन कराया है। सूबे से रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्कूलों की संख्या महज 3.63 फीसदी है। वहीं, राज्य में स्व मूल्यांकन कर फाइनल रिपोर्ट जमा करने वाले स्कूलों की संख्या महज 114 है। 14 जिलों से अब तक एक भी स्कूल का स्वमूल्यांकन नहीं हुआ है।

रजिस्ट्रेशन करने से लेकर स्वमूल्यांकन करने में पटना सूबे में अव्वल है। यहां 27 फीसदी स्कूलों ने अपना निबंधन करा लिया है। मुजफ्फरपुर में 3235 स्कूलों में से अब तक 3186 ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसा करने से इन स्कूलों के स्वच्छता के पैमाने पर पिछड़ने का खतरा है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पर एचएम की ओर से लॉगइन करते हुए विद्यालय से जुड़ी जानकारी अपलोड करनी है। जिला स्तरीय और फिर राज्य स्तरीय टीम के भौतिक सत्यापन के बाद जिला और राज्य स्तर पर विद्यालयों की रैंकिंग होगी।

जिले में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण

  • अलाइन एंट्री से लेकर डाटा अपलोड करने में जानकारी का अभाव, कार्रवाई नहीं होने से योजना के प्रति लापरवाही
  • तकनीकी दक्ष नहीं होने के साथ-साथ कर्मियों की कमी, संसाधनों की कमी के बावजूद इसके लिए मांग नहीं करना।

Leave a Reply