मुजफ्फरपुर: मां के गले से चेन छीन रहे बदमाश से भिड़ी युवती, खुद को घिरता देख अपराधी बोला- बेटी को मारो गोली

मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि दरभंगा के कमतौल में सेवानिवृत्त चौकीदार की हत्या और विशनपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमले में दोषियों को चिह्नित किया गया है। गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। शराब धंधेबाजों का साथ देनेवालों की भी सूची तैयार की गई है। इनके विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी बिहार में कोसी, सीमांचल में भी हुए हमले भागलपुर बिहार के अन्य हिस्सों में भी पुलिस वालों पर शराब धंधेबाजों के हमले की खबरें आती रही हैं। मुंगेर में जनवरी के दूसरे सप्ताह में आदिवासी बहुल क्षेत्र वनवर्षा में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। इसमें उत्पाद विभाग का जमादार के सिर में चोट लगी थी। बांका में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ था। एक सिपाही और एक होमगार्ड के जवान जख्मी हुए थे। सहरसा के नवहट्टा में हमले में दो पुलिसकर्मी मामूली तौर पर जख्मी हो गए थे। मधेपुरा में एक साल पहले शराब के अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया, जिसमें चार जवान और एक महिला सिपाही भी जख्मी हुई थीं।

मुजफ्फरपुर: मां के गले से चेन छीन रहे बदमाश से भिड़ी युवती, खुद को घिरता देख अपराधी बोला- बेटी को मारो गोली

बिहार के  मुजफ्फरपुर जिले में ताबड़तोड़ दो घटनाओं को

अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।

मंगलवार सुबह मुशहरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कोचिंग संचालक पर तीन गोलियां चलाईं। इसमें से एक उसे लगी।

इसके बाद दोपहर करीब पौने तीन बजे मुशहरी के रूट पर ही मालीघाट में महिला के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। इससे इलाके में दहशत है।  बताया गया कि मालीघाट के दवा कारोबारी की पत्नी मंजू देवी फिजियोथेरैपी के लिए प्रत्येक दिन स्कूटी से बेटी पूजा के साथ पक्की-सराय चौक के समीप जाती हैं।

मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे फिजियोथेरैपी कराकर बेटी के साथ महिला घर पहुंची थीं। पूजा ने बताया कि स्कूटी लगाकर गेट पर ही खड़ी थी। इसी क्रम में बाइक पर सवार बदमाश पीछे से आए। एक बदमाश से पूछा कि किससे काम है। तब तक वह मम्मी के गले से चेन छीनने लगा।

पूजा ने बताया कि मम्मी का एक पैर गेट के अंदर और दूसरा बाहर था। मम्मी ने उस बदमाश को पकड़ा। फिर मैंने भी पकड़ा। बदमाश ने धकेल कर दीवार पर गिरा दिया। मैं पापा-पापा चिल्लाई। तब बदमाश ने मुझे थप्पड़ मारा। फिर दूसरा बदमाश बोला कि बेटी को गोली मार… गोली मार। दोनों बदमाशों ने दो रंग के जैकेट पहने थे।

पूजा ने बताया कि एक का ग्रे तो दूसरे का ब्राउन रंग का जैकेट था। दोनों की उम्र करीब 50 साल थी। एक ने हेलमेट तो दूसरे ने मास्क लगा रखा था। बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कटिहार के कोढ़ा गिरोह के बदमाश स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Leave a Reply