मात्र 23 की उम्र में मुजफ्फरपुर के युवा के लिखी किताब, एमेजॉन पर उपलब्ध है पुस्तक
![book-reading](https://i0.wp.com/www.muzaffarpurnow.in/wp-content/uploads/2023/03/book-reading.png?resize=640%2C371&ssl=1)
“ज़िंदगी से जंग जीतेंगे हम” ये कोई पंक्ति नहीं है बल्कि मुजफ्फरपुर जिले के बदरा प्रखंड के सिमरा गांव के रहने वाले एक युवा लेखक की पुस्तक का नाम है। युवक का नाम कुमार संदीप है और उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने जिंदगी से जंग नाम की पुस्तक लिखी है। प्रखर गूंज द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक आपको एमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगी। अपने क्षेत्र के युवा लेखक को सपोर्ट करते हुए आप उनकी पुस्तक एमेजॉन से खरीद सकते हैं।
अपने बारे में जानकारी देते हुए संदीप ने बताया कि उन्होंने लिखना उस वक्त आरंभ किया जब उनके पिता का देहांत हो गया। इस घटना के पश्चात उनके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारी आ गई। इस बीच जब भी उनका मन दुखी होता था तो वो अपने पिता की याद में दो पंक्तियां लिख लिया करते थे। इसके बाद पूर्ण रूप से कविताएं, कहानियां, कोट्स लिखना उन्होंने 2018 में आरंभ कर दिया।