रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को अब चालान जमा करने के लिए बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में पीओएस मशीन व क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में है
Bihar: रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को अब चालान जमा करने के लिए बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में पीओएस मशीन व क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में है. इसके लिए इ-स्टांप की बिक्री करने वाले बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव व एक्सिस बैंक को नयी जिम्मेदारी मिली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो छठ पूजा के बाद इसकी शुरुआत हो जायेगी. विभागीय स्तर पर शुरू प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नयी व्यवस्था की शुरुआत होने के बाद मॉडल डीड से रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में इसके लिए निर्देशित किया गया है. जिस बैंक को क्यूआर कोड लगाना है, उसके साथ मीटिंग होगी. ट्रायल के तौर पर छठ पूजा के बाद इसकी शुरुआत होगी. इसके लिए अलग-अलग काउंटर सहित अन्य व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. रजिस्ट्री ऑफिस के ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर पर बार कोड लगेगा. इसे मोबाइल से स्कैन करके यूपीआइ आधारित ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.
इ-स्टांप की बिक्री भी क्यूआर कोड स्कैन से पेमेंट करने पर होगी
रजिस्ट्री ऑफिस में जो इ-स्टांप की बिक्री होती है, वह अभी तक नगद राशि लेकर बिक्री की जाती है. अगले महीने से इसमें भी बदलाव होगा. विभागीय अपर मुख्य सचिव ने सभी इ-स्टांप की बिक्री करने वाले काउंटर पर क्यूआर स्कैन कोड लगा कर इसकी शुरुआत करने का आदेश दिया है. इसमें लापरवाही बरतने वाले इ-स्टांप काउंटर के इंचार्ज पर कार्रवाई की भी बात कही गयी है.