बिहार विवि: 20 को नहीं होगी सीनेट की बैठक, विवि का बजट इस साल पारित होने पर संशय

cnet

बिहार विवि: 20 को नहीं होगी सीनेट की बैठक, विवि का बजट इस साल पारित होने पर संशय

cnet

बिहार विश्वविद्यालय का बजट इस साल पारित नहीं हाेने की उम्मीद है। 20 दिसंबर काे सीनेट की बैठक हाेनी थी, लेकिन तैयारी पूरी नहीं हाेने के कारण यह स्थगित हाे गई है। समय पर बजट सरकार काे नहीं जाने पर सरकार के बजट में अनुमानित बजट का प्रावधान हाे सकेगा। इसका खामियाजा विवि काे उठाना पड़ सकता है। कुलपति डाॅ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय विवि पहुंचे, लेकिन उन्हाेंने कहा कि जल्द ही बैठक की नई तिथि जारी हाेगी। सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट सहित अन्य एकेडमिक प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया था।

आमताैर पर दिसंबर में ही आनन-फानन में बैठक हाे पाती है। विवि ने इसी के मद्देनजर 20 दिसंबर की तिथि रखी थी। उसी अनुसार, तैयारी चल रही थी। विवि के अनुसार, बजट ताे लगभग तैयार हाे चुका है, लेकिन काॅलेजाें के एफिलिएशन से लेकर अन्य एकेडमिक प्रस्तावाें पर निर्णय लेने हाेते हैं। वार्षिक रिपाेर्ट से लेकर बजट की छपाई हाेती है। अब तक कई काॅलेजाें ने वार्षिक रिपाेर्ट नहीं दी है। इसके कारण रिपाेर्ट भी नहीं छप सकी है।

एफिलिएशन के लिए कमेटी बनाकर जब तक काॅलेजाें की जांच रिपाेर्ट नहीं आ जाती तब एफिलिएशन कमेटी, एकेडमिक काउंसिल की बैठक हाेना मुश्किल है। इसके बाद वित्त समिति और सिंडिकेट की बैठक भी हाेनी है। सीनेट सदस्याें के अनुसार, बैठक से कम से कम 30 दिन पहले एजेंडा सदस्याें काे देना हाेता है। एेसे में इस साल बैठक हाेने की उम्मीद कम ही लग रही है।

5 दिसंबर काे हाेगी बैठक, इसमें तय हाेगी आगे की तिथि
विवि के अनुसार 5 दिसंबर काे पदाधिकारियाें की बैठक हाेगी। इसमें सीनेट काे लेकर आगे की तिथि तय हाेगी। कुलसचिव का कहना है कि सरकार काे 15 जनवरी तक बजट पारित कराकर भेजने का आखिरी समय दिया है। इस समय तक सीनेट करा ली जाएगी।

स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फाॅर्म 5 से भराएगा प्रमोटेड, पेंडिंग रिजल्ट हाेने पर छात्राें को मौका-
मुजफ्फरपुर |
 बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2019-22 के थर्ड पार्ट की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। फाॅर्म 5 दिसंबर से भरे जाएंगे। 12 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के, जबकि 14 से 16 तक 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म भरा जाएगा। परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू हाेगी। सेशन समय पर रखने के लिए उद्देश्य से 2022 की परीक्षा इस साल शुरू हाे जाएगी। हालांकि, यह परीक्षा अगले साल जनवरी तक चलेगी। फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किया जाएगा। प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने कहा, फाॅर्म भरने का पत्र जारी किया गया है।

सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में जिन छात्राें का रिजल्ट पेंडिंग है या वे प्रमोटेड हैं। उन सभी छात्राें काे भी परीक्षा फार्म भरने का माैका दिया जाएगा। सत्र 2018-21 तृतीय वर्ष में जीएस की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी केवल इसी पेपर का फार्म भरेंगे। परीक्षा में 85 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हाेंगे। इसके अलावा 15 हजार प्रमाेटेड व अनुतीर्ण स्टूडेंट भी फाॅर्म भरेंगे। परीक्षा को लेकर पांच जिलों में करीब 50 केंद्र बनाए जाएंगे। अंगीभूत व संबद्ध कालेजों के प्राचार्याें को तय अवधि में फाॅर्म भरवाने को कहा गया है। सत्र नियमित करने के लिए तिथि आगे नहीं बढ़ेगी।

Leave a Reply