Bihar: मुजफ्फरपुर के एआईजी प्रशांत कुमार के घर EOU का छापा, आय से ज्यादा संपत्ति का मामला
एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ पटना की विशेष सतर्कता इकाई ने 9 नवंबर को आय से ज्यादा संपत्ति का केस दर्ज किया था। आज की छापामारी इसी सिलसिले में की गई।
बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने आज मुजफ्फरपुर के तिरहुत में सहायक महानिरीक्षक (AIG) प्रशांत कुमार के घर व उनके दफ्तर पर छापा मारा। छापे में नकदी, आभूषण व अन्य सामग्री जब्त की गई है।
एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ पटना की विशेष सतर्कता इकाई ने 9 नवंबर को आय से ज्यादा संपत्ति का केस दर्ज किया था। आज की छापामारी इसी सिलसिले में की गई।
मुजफ्फरपुर के अलावा पटना व सीवान में भी छापे
बताया गया है कि एआईजी प्रशांत कुमार के मुजफ्फरपुर स्थित आवास के अलावा पटना और सीवान के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। यह कार्रवाई विशेष सतर्कता इकाई द्वारा की गई। ईओयू की टीम ने प्रशांत कुमार के सीवान, पटना एवं मुजफ्फरपुर के आवास एवं कार्यालय में गुरुवार की सुबह पांच बजे एक साथ तलाशी शुरू की।
सब रजिस्ट्रार व रजिस्ट्रार रहने के बाद बने एआईजी
प्रशांत कुमार बिहार सरकार में सब-रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार रहे हैं। इसके बाद वे एआईजी बनाए गए। इस दौरान उन पर लगभग 2,06,80,785 रुपये अवैध रूप से कमाने का आरोप है, क्योंकि यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है।
अब तक की जांच में भारी मात्रा में नकदी, आभूषण व अन्य सामग्री जब्त की गई है। प्रशांत कुमार सीवान जिले के नई बस्ती महादेवा इलाके में रहते हैं। सीवान स्थित उनके आवास से तलाशी के दौरान नकदी एवं आभूषण बरामद किए जाने की सूचना है।