मुजफ्फरपुर के रामदयालु में वैशाली के युवक की ट्रेन से कटकर मौत
वैशाली निवासी युवक मुजफ्फरपुर के नीम चौक के पास मकान किराये पर लेकर रहता था। जहां युवक की लाश मिली है वहां अधिकतर झपटमार चलती ट्रेन में मोबाइल छीन कर उतर जाते हैं या फिर डंडा मार कर मोबाइल छीन लेते हैं।
मुजफ्फरपुर। रामदयालु स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। शव ट्रेलिंग विंडो घर के समीप पड़ा था। जानकारी के मुताबिक ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। उसकी पहचान वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के बेलसर गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई।
किराये के मकान में रहकर करता था पढ़ाई
युवक काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक के पास किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। जीआरपी थानाध्यक्ष ने उसके स्वजन को खबर दे दी है। बताते हैं कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की शव पर नजर पड़ी, उसके बाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई। सुबह साढ़े सात बजे जीआरपी, आरपीएफ को मेमो भेजा गया। दो घंटे बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। मौत पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों के साथ रेल कर्मियों का कहना है कि जहां युवक की लाश मिली है, वहां आए दिन ट्रेन यात्रियों का मोबाइल झपटमार गिरोह द्वारा छीने जाते हैं। इस स्थान पर कर्व रेल लाइन होने के कारण ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है। झपटमार इसका फायदा उठाते हैं। झपटमार चलती ट्रेन में मोबाइल छीन कर उतर जाते हैं या फिर डंडा मार कर मोबाइल छीन लेते हैं। अचानक डंडा लगने पर कई यात्री गिर जाते हैं और ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो जाती है। बीते साल भी इस जगह एक युवक ट्रेन से दो भागों में कट गया था। स्थानीय लोगों ने उक्त जगह पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।