शासन की ओर से आशा को डिजिटल हेल्थ से जोड़ने की शुरुआत हो गई। इसके तहत बोचहां सीएचसी में बुधवार को 89 आशाओं को स्मार्ट फोन दिए गए। स्मार्टफोन पाकर आशाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और उन्होंने डिजिटल भारत के संकल्प को मजबूत करने का संकल्प भी लिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणि शंकर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन व अनुश्रवण काे आसान बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है।
डिजिटल हेल्थ योद्धा के रूप में आशा दीदी अपने क्षेत्र में काम करेंगी। बोचहां में कुल 200 में 89 आशाओं को स्मार्ट फोन दिया गया है। शेष बची आशा को जल्द ही स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिया जाएगा। वितरण कार्यक्रम के दौरान डीसीएम राज किरण, जिला कोऑर्डिनेटर विक्रांत विकी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. वागीश, बीसीएम मिथिलेश झा, लेखापाल संजीत मंडल, फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे। नियमित टीकाकरण समेत अन्य सर्वेक्षण को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आशा को मोबाइल दिया है।