Nagar Nigam Muzaffarpur Holding tax Slab
नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर होल्डिंग टैक्स को बढ़ाने के मुद्दे को भी एजेंडे में भी शामिल कर लिया गया। आचार संहिता को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक भले ही स्थगित हो गई हो, लेकिन नगर आयुक्त की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में इस प्रस्ताव का प्रमुखता से जिक्र किया गया है। इस मामले में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने शुक्रवार को बताया कि नगरपालिका एक्ट के तहत प्रत्येक 5 वर्ष पर होल्डिंग के वार्षिक किराया मूल्य में बढ़ोतरी का प्रावधान है। मुजफ्फरपुर नगर निगम में पिछले 10 वर्षों में किराया मूल्य में बढ़ोतरी नहीं हुई है। नियम के तहत तय समय अवधि पर 15 फीसदी टैक्स में बढ़ोतरी होना है। नगर आयुक्त ने बताया कि होल्डिंग के वार्षिक किराया मूल्य में बढ़ोतरी के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। राजस्व को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
अन्य सड़क आवासीय 08 रुपये वर्गफीट – व्यावसायिक 22 रुपये वर्ग फीट
ऑडिट टीम दर्ज करा चुकी है आपत्ति
जानकारी दी गई कि पिछले दस वर्षों में किराया में बढ़ोतरी नहीं होने पर कई बार ऑडिट टीम आपत्ति दर्ज करा चुकी है। बता दें कि पूर्व में जब भी होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी की बात सामने आयी तो अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया था। इस वजह से ही टैक्स का मामला हमेशा फंसता रहा। बीच में कई पदाधिकारियों ने इस संदर्भ में प्रस्ताव भी नहीं लाया। आचार संहिता के बाद निगम बोर्ड की बैठक में इस अहम प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है।
Muzaffarpur Holding Tax Collection by Private Company from 2022-23
प्रस्ताव
● प्रशासन की ओर से एजेंडा में प्रस्ताव शामिल
● पांच वर्ष पर ही होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का है प्रावधान
प्रधान मुख्य सड़क का दर
आवासीय 22 रुपये वर्गफीट
व्यावसायिक 58 रुपये वर्गफीट
मुख्य सड़क
आवासीय 15 रुपये वर्गफीट
व्यावसायिक 44 रुपये वर्गफीट