मुजफ्फरपुर में 25 वर्षीय महिला की मौत:तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल कर्मी ले गए पटना, लोगों ने किया जमकर हंगामा
मुजफ्फरपुर में 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद लोगों ने न्यू अपोलो हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर में जमकर बवाल किया। मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित निजी अस्पताल का है। जहां लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। हंगामा की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
अक्रोशित परिजन व उनके लोगों को शांत कराने की कोशिश की। परिजन का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधक बिना किसी को सूचना दिए महिला को पटना ले गए। वहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि पूछताछ करने पर बताया गया कि महिला की स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। इसी वजह से उसे पटना स्थित अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के चक मेहसी गांव निवासी पप्पू कुमार की पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गई।
गर्भवती थी महिला
मृतका के भाई सुनील ने बताया कि वे सकरा के रहने वाले हैं। उनके बहनोई किसान है। बहन काजल गर्भवती थी। उसे सोमवार को कच्ची पक्की स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। वे और उसके भाई अस्पताल में थे। शाम को वे दोनों भाई घर आए थे। अस्पताल में मां और मौसी थी। इसी बीच बहन को बेटी जन्म ली। उस समय तक सब ठीक था। लेकिन, अचानक कॉल आया कि काजल की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल के कर्मचारी ही उसे पटना के एक अस्पताल में ले गए। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। उनका आरोप है कि मरीज के परिजनों की अनुमति के बिना अस्पताल प्रबंधक किसी मरीज को दूसरे अस्पताल में कैसे ले जा सकते हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से काजल की मौत हुई है। जबकि, बच्चा ठीक है।
मामले में अस्पताल प्रबंधक से फोन नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, प्रबंधन की ओर से कॉल रिसीव किया गया। इधर, मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र का कहना है की फिलहाल अस्पताल में ताला लगा दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने की कवायद की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की जांच कर कारवाई की जाएगी।