बिहार के मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला 2017 का भव्य शुभारंभ हो चुका है. राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मदन मोहन झा ने दीप जलाकर मेले की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने मुजफ्फरपुर के धार्मिक स्थानों से संबंधित पुस्तक विरासत का भी लोकार्पण किया.
इसके अलावे जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए मोबाइल ऐप ‘सावन’ को भी मंत्री ने लॉन्च किया. साथ ही बाबा दूधनाथ की महिमा पर आधारित पुस्तक ‘स्वयंभू’ का भी लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि शिवभक्तों की सुविधा के लिए सरकार तत्पर है. उन्होंने शिवभक्तों से बिहार के विकास एवं कल्याण के लिए बाबा से कृपा मांगने की भी अपील की.
हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहलेजा से गंगाजल भर कर सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर आते हैं. यहां हर साल श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. सरकार की ओर से इस बार 37 लाख की राशि मेले के आयोजन के लिए दी गई है.