बिहार के मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में पहली बार दानापुर एआरओ के अधीन आने वाले सात जिलों के लिए 11 से 28 फरवरी तक सेना बहाली की प्रक्रिया होगी। इसके लिए सेना मुख्यालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सोल्जर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी, नर्सिंग सहायक और ट्रेडसमैन श्रेणी के लिए बहाली प्रक्रिया होगी।
इसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली जिले के 88 हजार पांच सौ से अधिक युवक शामिल होंगे। शरीरिक दक्षता की जांच के बाद मेडिकल जांच होगी। सुबह दो बजे से बहाली के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया जाएगा।
बहाली प्रक्रिया के लिए रांची, कटिहार, गया और दानापुर से अधिकारियों की टीमें आएंगी
सेना बहाली की तैयारी का जायजा लेने स्थानीय डीएम प्रणव कुमार चक्कर मैदान पहुंचे। यहां मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती बोर्ड के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने उन्हें अबतक हुई तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कौन सी टीम कहां काम करेगी, कैसे करेगी आदि के बारे में डीएम को मैप के माध्यम से जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि बहाली प्रक्रिया के लिए रांची, कटिहार, गया और दानापुर से अधिकारियों की टीमें आएंगी।