बिहार की बड़ी खबरें:मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा; तीनों की मौत
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार गाड़ी की ने बाइक सवाल तीन युवकों को रौंद दिया। मौके पर 2 की मौत हो गई। एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार कि देर रात मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक से थोड़ी दूर पर पुल के पास हुआ। तीनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। तीनों के पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। तीनों युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष के बीच है। क्षत-विक्षत स्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।
भोजपुर में सड़क हादसे में जीजा–साला गंभीर रूप से घायल, खाना खाने जा रहे थे दोनों
भोजपुर जिले के आरा–मोहनिया मुख्य मार्ग जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार जीजा-साले को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया है
भोजपुर में भाभी बात करने से मना की तो, भाई ने भाई के प्राइवेट पार्ट में मारा चाकू, गंभीर हालत में चल रहा है इलाज
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में मंगलवार की देर शाम भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू से गोदकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आरोपी भाई ने प्राइवेट पार्ट, हाथ और कमर में चाकू मारी है। इस घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके बाद उसकी पत्नी और दोस्तों के द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज कराया जा रहा है।
समस्तीपुर में हथियार के साथ मां-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बक्से में मां रखी थी छुपाकर
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने की पुलिस ने कस्बेआहर गांव से हथियार के साथ मंगलवार शाम मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। अपराधी की पहचान मो. नूर आलम के रूप में की गई है। अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल के अलावा एक मैगजीन और 02 जिंदा करातूस बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने नूर आलम के अलावा उसकी मां आमना खातून को भी गिरफ्तार किया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अमना खातून अपने बक्से में एक लोडेड मैगजीन और 02 जिंदा कारतूस छिपाकर रखा था।
कटिहार जिले की विद्युत आपूर्ति 2 दिन तक रहेगी बाधित, ललियाही को खगड़िया ग्रिड से जोड़ने का चल रहा है काम
रीकंडक्टिंग वर्क के कारण कटिहार जिले की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के विभिन्न जगहों पर 2 दिन बुधवार और गुरुवार तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। बुधवार और गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक दिन में आपूर्ति बंद रहेगा। 132 केवीए के जर्जर तार को बदलने की कवायद जारी। वहीं इस कार्य को पूरा करने के बाद भीषण गर्मी में पावर कट की समस्या से राहत मिलेगी।