जिले मे 800 से अधिक फ़र्ज़ी पेंशनधारियो को किया गया है चिन्हित

जांच के दौरान जिले में बड़ी संख्या में फर्जी पेंशन धारी को चिन्हित किया जा है डीएम प्रणव कुमार के निर्देश के अनुसार जिले के 23000 पेंशन लाभुकों का सत्यापन का कार्य जारी है अब तक सभी 16 प्रखंडों में 19500 पेंशन धारी लाभुकों का सत्यापन किया गया है इसमें 800 से अधिक फर्जी लाभुकों को चिन्हित किया गया है जांच के दौरान इसमें से अधिकांश की उम्र व्यवस्था पेंशन के लिए निर्धारित 60 वर्ष से कम पाई गई है जांच के दौरान पाया गया है कि इसमें से अधिकांश ने मतदाता पहचान पत्र में अपनी उम्र अधिक बताते हुए पेंशन के लिए मतदाता पहचान पत्र को लगाया है अब सत्यापन के दौरान अधिकांश की उम्र कम पाए जाने से यह मामला सामने आ रहा है हालांकि जिले में 35 सौ से अधिक से  लोगों का सत्यापन बाकी है सभी लाभुकों का सत्यापन होने के बाद फर्जी  की गई पेंशन राशि की वसूली की जाएगी।

 

Leave a Reply