जनवरी में दीक्षांत समारोह कराने का निर्देश

BRABU

पीजी और ग्रैजुएशन की परीक्षाएं जल्‍द, जनवरी में होगा कॉन्‍वोकेशन

सेरेमनी..!!

राज्यपाल एवं कुलाधिपति फागू चौहान ने शुक्रवार ( 4 दिसंबर) को राजभवन में आठ विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक में स्नातक (Graduation) एवं स्नातकोत्तर (Post Graduation) स्तर की लंबित सभी परीक्षाओं को जल्द कराने और रिजल्‍ट जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित परीक्षाओं का आयोजन के लिए कैलेंडर बनाकर उस पर तत्काल अमल करने को कहा ताकि विद्यार्थियों के लिए अगला शैक्षणिक सत्र समय से शुरू हो सके। राज्यपाल फागू चौहान ने बैठक में विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन डिग्री वितरण की प्रगति, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की लंबित परीक्षा के आयोजन की तैयारी, कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षण की स्थिति और दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। पांच विश्वविद्यालयों में परीक्षा की तैयारियां संतोषजनक नहीं समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा) और जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) में लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां संतोषजनक नहीं हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने संबंधित कुलसचिवों को आदेश दिया कि लंबित परीक्षाओं के आयोजन का कैलेंडर तैयार कर उस पर तत्काल अमल करें ताकि हजारों विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद नहीं हो। समीक्षा में ऑनलाइन डिग्री वितरण के कार्य में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और जय प्रकाश विश्वविद्यालय की उपलब्धियां संतोषजनक नहीं पायी गई। राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने ऑनलाइन डिग्री वितरण के कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करने और समन्वय बनाकर इसे प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश कुलसचिवों को दिया। यह निर्देश भी दिया गया कि डिग्रियों का ससमय पोर्टल पर अपलोडिंग कर संबंधित विद्यार्थियों को सूचना देना सुनिश्चित कराएं। इसी तरह ऑनलाइन शिक्षण की समीक्षा में पाया गया कि ऑनलाइन चलने वाली कक्षाओं के बारे में पहले सूचनाएं संस्थानों की वेबसाइट पर नहीं दी जा रही हैं। कुलसचिवों को निर्देश दिया गया कि ऑनलाइन शिक्षण के तहत चलनेवाली कक्षाओं की पूर्व सूचनाएं हर हाल में वेबसाइट पर दी जाएं। ‘इंटरेक्टिव क्लासेज’ को भी ससमय पूर्व सूचना देकर आयोजित करायी जाए ताकि इसका पूरा लाभ विद्यार्थियों को मिल सके। बेहतर व्याख्यानों को वेबसाइट पर अपलोड कराने को कहा गया ताकि अन्य विश्वविद्यालय भी एक-दूसरे के व्याख्यानों से लाभान्वित हो सकें। बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिवों ने भी हिस्सा लिया। राज्यपाल फागू चौहान ने परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षाफल प्रकाशन में पूरी तेजी लाने का निर्देश कुलसचिवों को दिया ताकि जनवरी में सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह ( Convocation Ceremony) एकसाथ सम्पन्न कराया जा सके।

7 को पांच विश्वविद्यालयों की बैठक..!!

राजभवन में 7 दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिवों की बैठक होगी।

Leave a Reply