केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को पेश वित्तीय वर्ष 2022 -23 के बजट मे बिहार समेत सभी राज्यों के लिए अतिरिक्त राशि देने की वयवस्था की गयी है. केंद्रीय टैक्स पूल से राज्यों को मिलने वाली हिस्सेदारी मे 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. इससे बिहार को करीब नए वित्य वर्ष मे करीब 7 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। चालू वित्तीय वर्ष मे इस मद से करीब 81 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद है और अगर अतिरिक्त 7 हजार करोड़ और मिले तो रकम करीब 88 हजार करोड़ हो जायेगी जिसका फायदा राज्य को आर्थिक हालात को मजबूती और रफ़्तार देने मे मदद मिलेगी।
- चालू वित्तीय वर्ष मे 81 हजार करोड़ रूपए मिलने का अनुमान है।
- अगले वित्तीय वर्ष मे 88 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।