एमएसकेबी कॉलेज में इस साल तीन माह देर से फैशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा कोर्स में छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है। करीब 60 सीटों पर यह नामांकन होना है। अक्टूबर माह से ही नामांकन शुरू है, मगर कोरोना के कारण काफी कम छात्राएं कॉलेज आ रही है। इस कारण मुशकिल से 10-12 का ही नामांकन हो सका है। छात्राओं की कम संख्या को देखकर अब कॉलेज प्रशासन ने नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। उन्हें कॉलेज आकर ही नामांकन लेना होगा। अब पूरे नवंबर माह तक नामांकन लिया जाएगा। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. नलीन विलोचन ने बताया कि हर साल जुलाई में ही फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में छात्राएं नामांकन लेती थीं। इस बार कोरोना के कारण समय पर नामांकन नहीं लिया जा सका। अब 30 नवंबर तक नामांकन लेने का निर्णय लिया गया है। नामांकन के लिए छात्राओं को 12 वीं का प्रमाण पत्र व दो फोटो लाना होगा।
Intermediate examination examinations have been started in plus two high schools including MBD Inter College Rampura, Nagendra Jha College Hanumannagar…