शहर में यातायात और जाम की समस्या से लाेगाें काे राहत देने के लिए शुक्रवार को डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने नई व्यवस्था लागू की। इस बाबत डीएम की अध्यक्षता में बीते 25 नवंबर काे ही समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में हुई रायशुमारी के बाद जाम से निजात के लिए अब विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। डीएम ने एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार और ट्रैफिक डीएसपी काे नई व्यवस्था काे प्रभावी तरीके से लागू कर कठोरता से पालन कराने का निर्देश दिया है। उम्मीद है नई व्यवस्था का लोग और वाहन चालक पालन करेंगे। ऐसा नहीं होने पर प्रशासन सख्ती बरतेगा। माड़ीपुर ओवरब्रिज से इमलीचट्टी चाैक और जूरन छपरा ट्रैफिक पोस्ट हाे कर डीएम आवास की ओर ही वाहनाें से जा सकेंगे। महेश बाबू चौक से माड़ीपुर पुल पर जाने वाले सभी वाहन जूरन छपरा, डीएम आवास चौक से दाएं घूम कर सरकारी बस स्टैंड के सामने से ही माड़ीपुर पुल तक जाएंगे। सरैयागंज टावर से जूरन छपरा की ओर जाने वाले वाहन डीएम आवास से बाएं घूम कर सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी चौक हाे कर जाएंगे।अखाड़ाघाट से टावर की ओर जाने वाले वाहन सिकंदरपुर मोड़, राणी सती मंदिर, नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर मन से करबला चौक की ओर से जाएंगे। अखाड़ाघाट की ओर से ठेला-रिक्शा भी सीधे सरैयागंज टावर की तरफ नहीं जाएंगे।कंपनीबाग मस्जिद की तरफ से सीधे बैंक रोड होते हुए सूतापट्टी सड़क की ओर किसी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।कल्याणी चौक से मोतीझील होते हुए थाना चौक की ओर वाहन चलेंगी। थाना चौक से कल्याणी चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेगा।थाना चौक से नवयुवक ट्रस्ट समिति की ओर तथा जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी चौक की ओर सभी वाहन चलेंगे।रामदयालु नगर की ओर से अधोरिया बाजार चौक की ओर आनेवाले वाहन रामदयालु स्टेशन से लॉ कॉलेज, आईटीआई होते हुए कलमबाग चौक की ओर चलेंगी।