खौफ में कर रहे यात्रा, जानिए रेल यात्रियों की आपबीती : बिहार में रेलवे परीक्षार्थी हिंसा से दहशत में यात्री, कहा- पता नहीं कब क्या हो जाए
रेलवे परीक्षार्थियों द्वारा बिहार के विभिन्न स्टेशन पर हो रहे बवाल और हिंसा को लेकर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री खौफ में है। ट्रेनों में आगजनी, पथराव से लोग इतने डरे हुए हैं कि अपनी मंजिल तक पहुंचना सेफ नहीं मान रहे हैं। पटना और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों ने इस संबंध में कहा, ‘स्थिति काफी चिंताजनक है। पता नहीं कब क्या हो जाए। कौन सी ट्रेन कहां रोक दी जाए या उसमें आग लगा दी जाए। कब किसे कोई पत्थर लग जाए। यात्रा के दौरान मन में अब एक अलग सा डर लग रहा है।’दरअसल, RRB-NTPC के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में UP-बिहार में छात्रों का प्रदर्शन पिछले दो दिनों से चल रहा है। हालांकि, गुरुवार को कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई, पर ट्रेन से यात्रा कर रहे लोग दहशत में हैं। यात्रियों की मांग है कि शीघ्र रेल मंत्रालय और सरकार इस मुद्दे का हल निकाले। ताकि यात्री फिर से पहले की तरह सुरक्षित यात्रा कर सकें।
अनहोनी से डरे रेल यात्री
पटना जंक्शन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस से विशाखापट्टनम जा रहे यात्री मुकेश कुमार उपाध्याय ने बताया, ‘हम लोगों का टिकट कंफर्म है। इसलिए जाना पड़ रहा है, लेकिन बहुत डर लग रहा है कि कहीं हमारी ट्रेन को रोक ना दिया जाए। घंटों कहीं फंस न जाए। यही नहीं कहीं पथराव हुआ तो परेशानी और।’वहीं, दूसरे यात्री विनोद कुमार पांडे का कहना है, ‘परिवार के साथ सफर करने में अब बहुत डर लग रहा है। प्रदर्शन के दौरान मुझे या मेरे परिवार को कहीं किसी दुर्घटना का सामना ना करना पड़ जाए, क्योंकि अभी लगातार प्रदर्शन चल रहा है।’ इधर, यात्री अरुण कुमार यादव ने बताया, ‘जिस तरह से ट्रेन को जला दिया गया है तो हम लोग भी डर गए हैं। कहीं हमारी ट्रेन के साथ ऐसा हादसा ना हो जाए।’
सफर करने वाले बलि चढ़ते हैं: यात्री
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस से आनंद विहार जा रहे यात्री मोहम्मद सुशाद अंसारी ने बताया, ‘गलती रेलवे की है और भुगतना यात्रियों को पड़ रहा है।’ उन्होंने परीक्षार्थियों की मांग को जायज बताया, लेकिन कहा, ‘हिंसा इसका रास्ता नहीं है। हम लोग यात्रा करते हैं तो हमेशा डर बना रहता है, लेकिन मजबूरी है। इसलिए यात्रा कर रहे हैं। हमारा तो काम है बोलना। अब रेल मंत्रालय जो निर्णय ले। इस मुद्दे को शीघ्र हल किया जाना चाहिए।’
पुलिस वाले भी असुरक्षित महसूस कर रहे
ट्रेन में बैठे मोतिहारी जिला पुलिस में तैनात दरोगा राजीव कुमार ने बताया, ‘डर तो हमेशा रहता है। हम प्रतिदिन ट्रेन से ही आना-जाना करते हैं। ऐसे में कब क्या हो जाए, यह कहना मुश्किल है। मन में हमेशा एक डर बना रहता है।’ वहीं, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रहे बद्री प्रसाद ने कहा, ‘अभी जो स्थिति है, उससे डर तो बना हुआ है। खासकर साथ में छोटे-छोटे बच्चे और महिला भी है। लेकिन, जॉब के लिए समय पर जाना मजबूरी है।’