ट्रैफिक जाम से निजात:जाम मुक्त होगा जीरोमाइल, ऑटो यूनियन के साथ एसडीओ, डीएसपी व कार्यपालक अभियंता ने बैठक कर जगह चिह्नित की
शहर के प्रवेश द्वार जीराेमाइल को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जीरोमाइल में ही दो जगह ऑटो स्टैंड बनेगा। एक ऑटो स्टैंड दरभंगा राेड में पेट्राेल पंप के पास और दूसरा बैरिया राेड में सुधा डेयरी के पास बनेगा। मंगलवार काे ऑटाे यूनियन के साथ एसडीओ पूर्वी, टाउन डीएसपी व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बैठक की। जिसमें पड़ाव की संख्या काे लेकर ना-नुकुर के बाद यूनियन ने जीराेमाइल में ही दाे स्थानाें पर ऑटाे स्टैंड बनाने की सहमति दी। बैठक में एसडीओ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऑटाे स्टैंड बनने के बाद बाहर ऑटाे लगाने पर परमिट रद्द कर दी जाएगी।
बैठक के दाैरान ऑटाे यूनियन की ओर से जीराेमाइल गाेलंबर के निकट चाराें राेड में पड़ाव की मांग की गई ताकि सुविधा से ऑटाे का परिचालन हाे सके। लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियाें ने चाराें राेड में पड़ाव बनाने से अव्यवस्था काे देखते हुए इसकी इजाजत नहीं दी।
एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में अहियापुर थाने में टाउन डीएसपी राघव दयाल, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ईं. अंजनी कुमार, ईं. नरेंद्र कुमार व यूनियन नेता एअार अन्नू आदि शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक व स्थल निरीक्षण के बाद तय हुआ कि ऑटो स्टैंड के चिह्नित दोनों जगह पर जल्द ही जमीन की मापी करा ली जाए। इसके बाद दाेनाें स्थानाें को अतिक्रमण मुक्त कराने की जवाबदेही पथ निर्माण विभाग की हाेगी। अतिक्रमण हटने के बाद वहां बैरिकेडिंग होगी।
दोनों जगह पर जल्द ही जमीन की मापी होगी, अतिक्रमण मुक्त कराने की जवाबदेही पथ निर्माण विभाग को मिली, कराई जाएगी बैरिकेडिंग
यहां बनेंगे ऑटाे पड़ाव
1 दरभंगा राेड स्थित पेट्राेल पंप के निकट : यहां से एसकेएमसीएच,मीनापुर,सिवाईपट्टी,बाेचहां,हथाैड़ी इलाके की ऑटाे खुलेगी। ऑटाे पड़ाव में ही आकर इन सभी जगह के यात्री चढ़ेंगे या उतरेंगे।
2 बैरिया राेड में सुधा डेयरी के निकट : इस पड़ाव से रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो खुलेगी। इसके साथ ही सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर, बैरिया बस स्टैंड व भगवानपुर के लोग यहीं से ऑटो पकड़ेंगे।
ऑटाे यूनियन की मांग : एसकेएमसीएच राेड में भी चाहिए पार्किंग, सीतामढ़ी के लोग वहीं आते हैं है।
एसडीओ की दो टूक : दाे जगह ही बनेगा ऑटो स्टैंड तीसरी जगह इजाजत नहीं, इससे अव्यवस्था फैलेगी दाेनों पड़ाव काे बड़ा किया जाएगा।
एसकेएमसीएच राेड में ऑटाे की अवैध पार्किंग से परेशानी, फंस रहे वाहन
अभी जीराेमाइल में सबसे ज्यादा परेशानी एसकेएमसीएच राेड में जाने के दाैरान शाैचालय के पास अवैध ढंग से ऑटाे पार्किंग से परेशानी हाे रही है। अक्सर एसकेएमसीएच जाने वाले वाहन व एंबुलेंस इसी जगह फंस रहे हैं। जबकि पथ निर्माण विभाग की सड़क यहां काफी चाैड़ी है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ईं. अंजनी कुमार ने कहा कि स्टैंड बनने के बाद यहां ऑटाे लगाने पर कार्रवाई हाेगी। उन्होंने जीराेमाइल गाेलंबर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव दिया।