दरभंगा में स्मार्ट मीटर व सामान्य मीटर एक साथ लगा तो आया रोचक परिणाम

21_10_2022-smart_meter muzaffarpur

21_10_2022-smart_meter muzaffarpur

Bihar news दरभंगा जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभाेक्ताओं ने किया था विरोध। फिर विद्युत विभाग ने जांच पड़ताल के लिए दोनों मीटर एक साथ लगा दिया फिर स्मार्ट मीटर और सामान्य मीटर की रीडिंग बराबर आया।.

जन कल्याण मंच दरभंगा की ओर से प्रीपेड मीटर में अनियमितता को लेकर पिछले दिनों काफी आंदोलन किया गया था। विद्युत विभाग से कुछ उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर एवं सामान्य मीटर एक साथ लगाकर डेमो करने का अनुरोध किया गया था। इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दरभंगा शहरी में कुल चार उपभोक्ताओं के परिसरों में 10 अक्टूबर को स्मार्ट एवं सामान्य मीटर एक साथ लगाया गया था। सात दिनों बात 17 अक्टूबर को उक्त दोनों मीटरों की जांच की गई। इसमें विभिन्न चार उपभोक्ताओं के यहां डेमो के लिए लगाई गई सामान्य मीटर और स्मार्ट मीटर की रीडिंग एक समान पाई गई। इधर दरभंगा शहरी के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सभी को स्मार्ट मीटर अधिस्थापन में सहयोग करना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्युत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय के सहायक विद्युत अभियंता सुधांशु कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां सघन जांच की गई। इसी क्रम में रामनगर के कनीय विद्युत अभियंता सागर कुमार झा ने कबिलपुर में सघन जांच की। इसमें कबिलपुर मेन रोड के समीप राम लखन शर्मा अपने विद्युत मीटर को बाइपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। इस बाबत बहादुरपुर थाना में उपभोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही 7878 का जुर्माना भी किया गया है।

केवटी में बिजली चोरी 

केवटी। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने हुलास गांव में छापेमारी की। इस दौरान मुखी यादव टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहा था। यह देख कनीय अभियंता ने जुर्माना लगाते हुए मुखी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

केस नहीं उठाने पर आरोपितों ने की पिटाई

दरभंगा। लहेरियासराय थाना स्थित समाहरणालय रोड में एक शख्स को केस नहीं उठाने पर जमकर धुनाई कर दी। मामले को लेकर पीड़ित मनीगाछी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर निवासी मो. मुर्तुजा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सदर थानाक्षेत्र के भेलूचक निवासी जावेद खान और निहाल खान को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दोनों आरोपितों ने उनसे 18 लाख रुपया लेकर दूसरे को जमीन रजिस्ट्री करवा दी। इसे लेकर उन्होंने केस किया था। लेकिन, दोनों लगातार केस उठाने का दबाव दे रहे थे। इस बीच कोर्ट में तारीख पर आए थे। जहां दोनों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।

 

Leave a Reply