रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के मानिक चौक ओपी अंतर्गत प्रेमनगर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर से रविवार की देर रात मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरी कर ली गई। चोरी की गई भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति करीब दो सौ वर्ष पुरानी बतायी जा रही है। सूचना पर सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, पुअनि गौरी शंकर बैठा, जितेंद्र सुमन, मो. एजाज कैसर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
वहीं चोरों का सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया। हालांकि, पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मंदिर के महंथ रघुवर दास ने बताया कि मंदिर को प्रतिदिन की तरह रविवार की रात में पूजा के बाद ताला बंद कर दिया गया था। सोमवार सुबह उठे तो देखें कि रामजानकी मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के गर्भगृह से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की वर्षों पुरानी मूर्ति गायब है।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों को दी। पूर्व मुखिया पति युगल किशोर गुप्ता ने बताया कि यह मूर्ति विगत दो वर्ष पूर्व कोई संत पुरुषों के द्वारा मंदिर में मूर्ति को दान में दिया गया था।
इसकी मंदिर में लोग प्रतिदिन पूजा करने जाते थे।
बयान:: मंदिर का ताला तोड़कर वर्षों पुरानी तीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई है। संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मूर्ति बरामदगी के लिए टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
- रमाकांत उपाध्याय, एसडीपीओ सदर।