राज राजेश्वरी देवी
उत्तर बिहार के प्रमुख शक्तिपिठो में एक राज – राजेश्वरी देवी मंदिर का इतिहाश ७० वर्ष से भी अधिक पुराना है यहाँ स्थापित षोडशी त्रिपुर सुन्दरी दस महाविद्याओ में वर्णित है एसी मान्यता है कि यहाँ सच्ची श्रद्धा व आस्था के साथ आनेवाले भक्तो का मेला लगा रहता है | शहर के प्रमुख स्थल रमना स्थित इस मंदिर की स्थापना स्थानीय धर्मानुरागी उमाशंकर प्रसाद मेहरोत्रा उर्फ बच्चा बाबु ने के थी |
बताया जाता है कि मंदिर निर्माण से पूर्व उन्हें 5 बेटीयाँ ही थी, कोई बेटा नहीं था | माता के प्रेरणा से 28 जून 1941 को मंदिर के स्थापना के चंद माह बाद ही उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई । हालांकि यह मंदिर मेहरोत्रा परिवार की निजी सम्पति है और फिलहाल बच्चा बाबु के पुत्र अमिताभ के संरक्षण में इसकी सारी वयवस्था हो रही है ।