रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल, मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि उत्तर भारत जाने वाले छह जोड़ी ट्रेनों को दोनों तरफ से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसमें लिच्छवी, हरिहर, शहीद, सरयु यमूना व अन्य ट्रेन शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर. ठंड का मौसम शुरू होते सुबह और शाम कुहासा लगने लगा है. ऐसे में सुरक्षित रेल यात्रा के लिए रेलवे ने बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली करीब छह जोड़ी ट्रेनों को तीन माह के लिए रद्द कर दिया है. इससे जाड़े के मौसम में मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के जिलों से उत्तर भारत यानी दिल्ली, पंजाब व हरियाणा जाना मुश्किल हो जायेगा. लोगों को परेशानी आयेगी. साथ ही रेलवे को भी बड़े राजस्व की क्षति होने का आकलन किया गया है..
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी ट्रेनें
ट्रेनों के कैंसिल होने और कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव को लेकर पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. बताया है कि उत्तर भारत जाने वाले छह जोड़ी ट्रेनों को दोनों तरफ से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसमें लिच्छवी, हरिहर, शहीद, सरयु यमूना व अन्य ट्रेन शामिल हैं.
रद्द ट्रेनों की सूची
- 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक
- 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक
- 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. – 01.12.22 से 28.02.23 तक
- 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स. – 03.12.22 से 02.03.23 तक
- 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक
- 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस – 03.12.22 से 02.03.23 तक
- 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 27.02.23 तक
- 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस – 04.12.22 से 01.03.23 तक
- 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – 01.12.22 से 23.02.23 तक
- 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – 02.12.22 से 24.02.23 तक
- 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक
- 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 03.12.22 से 02.03.23 तक
प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के निम्न दिन को रद्द रहेगा
- 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार
- 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार
- 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार
- 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार