सावधान : क्या #मुजफ्फरपुर के लोग प्लास्टिक की गोभी तो नहीं खा रहे?? आज एक साथ मुजफ्फरपुर में कई जगहों से प्लास्टिक की बनी गोभी मिलने की खबर आ रही हैं। आम तौर पर सब्ज़ी मंडी में बिकने वाला गोभी प्लास्टिक की बनी हैं! तो मुज़फ्फरपुरवासियो सावधान हो जाइये, कहीं बेमौषम गोभी खाना आपके लिए जानलेवा साबित ना हो जाएं। अभी अभी लक्ष्मी चौक निवासी एक एक महिला में हमे फ़ोन कर इसकी जानकारी दी, सुचना मिलने पर जब वहां पहुंचे और गोभी की छानबीन की तो पता चला यह गोभी उबालने पर भी नहीं गलता और ना ही, पकाने पर पकता हैं बल्कि पकाने के क्रम में इससे पट-पट की आवाज़ आती हैं और इसे खींचने पर यह लंबा भी हो जाता है। इधर फेसबुक पर भी किसी ने बंदा गोभी से सम्बंधित पोस्ट कर लोगों मुज़ाफ़रपुर में बिक रही प्लास्टिक की गोभी के विषय में बताया था। इस पोस्ट को हर मुज़फ्फरपुरवासी शेयर करें ताकि सभी को उपयुक्त जानकारी मिल सके।
well these humours are on Facebook and soon to be clarified. Original source Muzaffarpur smart city page.