Muzaffarpur राज्य में सात नये यातायात जिले बनेंगे, ये नये यातायात जिले होंगे
बिहार न्यूज़ डेस्क राज्य में सात नये यातायात जिले बनेंगे. इन यातायात जिलों में वाहनों के परिचालन के सुचारू संचालन के लिए नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी. साथ ही इन जिलों के लिए एक-एक यातायात पुलिस उपाधीक्षक का पद भी सृजित होगा. यातायात पुलिस उपाधीक्षक के पद गृह विभाग के तहत आता है, इसलिए परिवहन विभाग ने वहां प्रस्ताव भेजा है.
पद की स्वीकृति के लिए पदवर्ग समिति की सहमति ली जा रही है. राज्य में वर्तमान में 19 नगर निगम हैं. इनमें 12 निगम वाले जिले पूर्व से यातायात जिले घोषित हैं. अब, शेष सात नगर निगम वाले जिले भी यातायात जिले घोषित होंगे. गृह विभाग ने भी कैबिनेट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इन सात यातायात जिले में भी पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के पद सृजित होंगे. यातायात जिले घोषित होने के बाद वहां आधुनिक उपकरणों से लैस वाहन परिवाहन विभाग की ओर से दिये जाएंगे. इन वहानों के माध्यम से निर्धारित से अधिक गति में चल रहे वाहनों की पहचान आसानी से की जा सकेगी. साथ ही यातायत नियमों को तोड़कर भाग रहे वाहनों की धर-पकड़ भी हो सकेगी. इन जगहों पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक के साथ-साथ अन्य कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. इससे यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.
कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सहरसा, सासाराम और सीतामढ़ी.