Machar: इस घरेलू उपाय से मिलेगा मच्छरों के आतंक से छुटकारा, रात में सोने से पहले करें ये छोटा सा काम
मच्छरों के आतंक से रात को नींद उड़ जाती है. मच्छरों को भगाने के लिए ज्यादातर लोग क्वाइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस घरेलू उपाय से आपके घर के अंदर से सभी मच्छर पल भर में गायब हो जाएंगे.
Machar Bhagane ka Upay: इस समय मच्छरों की संख्या बढ़ गयी हैं. मच्छरों के आतंक से रात को नींद उड़ जाती है. मच्छरों को भगाने के लिए ज्यादातर लोग क्वाइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इस लिए आपको क्वाइल यूज करने से बचना चाहिए. क्वाइल्स के जलने से निकलने वाले धुंआ के संपर्क में आने के कारण आंखों में जलन की समस्या होती है. आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं. इस उपाय से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.
कपूर और नीम का तेल
मच्छर भगाने के लिए कपूर और नीम का तेल दोनों का प्रयोग करें. कपूर का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे घर में जलाएं और कुछ देर के लिए कमरे को बंद कर छोड़ दें. इसके धूएं और तेज गंध से मच्छर तुरंत भाग जाएंगे. आप चाहें को पूरे दिन कपूरदानी में कपूर और लौंग जला सकते हैं. इसके अलावा नीम का तेल इस्तेमाल करने के लिए नारियल का तेल और नीम तेल को बराबर मात्रा में लें. इस तेल को अपने शरीर पर लगा लें. इसे लगाने के कई घंटों बाद तक मच्छर आपसे दूर रहेंगे.
नीलगिरी का तेल और लैवेंडर
मच्छरों से बचने के लिए आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करें. इसके लिए नीलगीरी और नींबू के रस की बराबर मात्रा लें. फिर अच्छे से मिक्स कर लें. इस तेल को अब शरीर पर लगा लें. वहीं लैवेंडर का इस्तेमाल करने के लिए आप कमरे में लैवेंड ऑयल को जला सकते हैं. इस प्रयोग से मच्छर से बच सकते है और आपसे मच्छर दूरी बना लेंगे.
लहसुन
लहसुन के प्रयोग से भी मच्छर भगा सकते है. मच्छरों को भगाने के लिए यह भी बेहतीन तरीका है. लहसुन की खुशबू से मच्छर आपके आसपास नहीं आते हैं. इसके लिए लहसुन की कली को या फिर इसके पेस्ट को पानी में उबाल लें. फिर इसके पानी को हर कोने में छिड़क दें. इस उपाय से आपके घर से मच्छर गायब हो जाएंगे.
लौंग और नींबू
लौंग और नींबू भी मच्छर भगाने का बेहतरीन तरीका है. नींबू के दो टुकड़े करें और फिर इसमें कुछ लौंग को फंसा दें. अब नींबू के टुकड़ों को घर में रख दें. ये काफी पुराना और सिंपल नुस्खा है, जो मच्छरों से बचनें में आपकी मदद करेगा. इस उपाय से आपके घर के अंदर से मच्छर गायब हो जाएंगे.