Life Certificate जीवन प्रमाण पत्र ..!!!

लाइफ-सर्टिफिकेट-ऑनलाइन-

Attention!!

Pensioner? Last date for submitting Life Certificate extended..!!

पेंशनभोगी? लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई..!!

 

पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा है..जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहाँ के प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र संवितरण एजेंसी को उपलब्ध कराना पड़ता है इस सेवा का लाभ आप अपने घर से कर सकते है ..!!

जीवन प्रमाण केंद्र का पता लगाएँ :

डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है। आप सीएससी, बैंकों एवं सरकारी कार्यालयों द्वारा संचालित विभिन्न जीवन प्रमाण केन्द्रों– बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है से या किसी भी कंप्यूटर / मोबाइल / टेबलेट पर उपलब्ध इसके एप्लीकेशन का प्रयोग कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

आप हमारे संसथान कलमबाग चौक मुजफ्फरपुर से संपर्क करे ..!!
हमारे संसथान का नाम मणि स्क्वायर ई सर्विस है..!!

Mani Square-E-Services

Kalambagh Chowk,Muzaffarpur

Contact Number:-9507750100

Leave a Reply