जमीन की रसीद मुजफ्फरपुर में कलमबाग चौक स्थित मनी स्क्वायर सर्विसेज में कटेगी.
Land Receipt at Mani Square Eservices, Kalambagh chowk, Muzaffarpur
आपको तो पता ही है कि बिहार में अब ऑफलाइन रसीद काटना बंद हो गया है ऑफलाइन रसीद में बहुत सारी गड़बड़ियां पाई जाती थी. सरकार ने जमीन की रसीद के पेमेंट के लिए और इसे सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था चालू की है जिसके तहत आप घर बैठे या कोई सीएससी सेंटर या साइबर से जमीन की रसीद कटा सकते हैं इस प्रयास में कलमबाग चौक स्थित मनीस्क्वायर सर्विसेज काफी अच्छे से कार्य कर रहा है वहां पर एक्सपर्ट है वह आपकी जमीन को अच्छे से खोज लेते हैं और उचित मूल्य पर रसीद को काटते हैं|
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निर्देश जारी किया है कि आप ऑफलाइन रसीद काटना बंद हो गया है अब आपको ऑनलाइन है सीधी काटना पड़ेगा अब आप बिना अंचल कार्यालय गए हुए अपनी रसीद कटवा सकते हैं जो कर्मी जो कर्मी ऑफलाइन रसीद काटेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी सरकार ने सख्त दिशानिर्देश जारी किया है कि अब ऑनलाइन उसी दिन कटेगा|
अगर आपको ऑनलाइन रसीद का उपयोग कहीं पर करना है तो आपको उसे अंचल कार्यालय लेकर जाना होगा और उसको अटेस्टेड करवाना होगा यानी उस पर मोहर सिग्नेचर करवानी होगी तब आप उस रशीद को कहीं भी उपयोग कर सकते हैं इसलिए किया गया है कि ऑनलाइन में उसे वेरीफाई किया जा सके|
For Appointment and Timing Call : 9507750100.
http://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx