लग्न में भी ऐसी हालत:नगर आयुक्त साहब ! निगम को तीन-तीन टैक्स दे रहे लोग फिर भी सावन-भादो महीने की तरह शहर में जलजमाव क्यूं
काेराेना काल की वजह से दाे साल बाद शादी-विवाह के सीजन में इतनी धूम दिख रही है। धूमधाम से शादी-ब्याह हो रहे हैं। लेकिन, शहर के कई इलाके एसे भी हैं, जहां लग्न के मौसम में सावन-भादो की तरह जलजमाव है। बारात तो दूर वहां आम लोगों का आना-जाना भी दूभर हो गया है। शहर के मिठनपुरा के मदनानी लेन, बीबीगंज के गांधी नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी सतपुरा व मझौलिया गुमटी रोड में जलजमाव के कारण ऐसी ही स्थिति है। रमना गली में भी राेड पर नाला बह रहा है। शहर को जलजमाव से निजात दिलाने की जिम्मेवारी नगर निगम की है।
पिछले साल से नगर निगम शहरवासियों से तिगुना टैक्स (इस साल से यूजर चार्ज व पानी टैक्स भी) वसूल रहा है। इसके बाद भी शहर में इस तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है। राेड पर नाले का पानी बह रहा है। शहर के लाेग निगम प्रशासन के साथ स्मार्ट सिटी के काम से भी गुस्से में है। दैनिक भास्कर की टीम ने रविवार को शहर के अलग-अलग गली-माेहल्लों का जायजा लेकर लोगों की समस्या जानी।
शहर के चार स्थानों से लाइव रिपोर्ट : मझाैलिया में सड़क पर नाले का पानी बहते देख बैंड-बाजा पार्टी के साथ दुल्हन का भी पांव ठिठका
बीबीगंज गांधीनगर
वार्ड-7 के बीबीगंज गांधी नगर राेड नंबर-3 में सड़क पर जमा पानी काला हाे गया है। इसी राेड में शंभू चाैधरी के यहां शादी की तैयारी चल रही है। लेकिन, जलजमाव भंग डाल रहा है। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि मोहल्ले के एक घर में मटकाेर पूजा थी। लेकिन, रात में सड़े हुए पानी में घुस कर जाने की हिम्मत नहीं हुई।
मिठनपुरा मदनानी लेन
मिठनपुरा मदनानी लेन स्थित मुन्ना तिवारी गली में पिछले 6 माह से जलजमाव रह रहा है। इसी लेन में प्राे. ओपी रमण की बेटी की शादी को लेकर मेहमानाें का आना-जाना लगा है। लेकिन, घर से चंद कदम की दूरी पर नाले का पानी बजबजा रहा है। सड़क पर भी सड़ा हुआ पानी फैला हुआ है।
मझौलिया गुमटी राेड
मझाैलिया गुमटी से खबड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में दाे महीने से सड़क पर घुटने भर जलजमाव की वजह से नारकीय स्थिति है। रविवार को महामाया स्थान मंदिर में देवता पूजन के लिए बैंड-बाजा के साथ दुल्हन सहेलियाें व सगे-संबंधियाें के साथ इसी राेड हाेकर बढ़ रही थी। इसी बीच बैंड-बाजे की धुन पर थिरक रहे लाेग नाले का पानी राेड पर बहता देख कर ठिठक गए। बैंड-बाजा के साथ दुल्हन के साथ के लोग सड़क किनारे से किसी तरह बचते-बचाते आगे निकले। दुकानदार राजू साह ने बताया कि करीब दाे महीने से यहां जलजमाव है।
ग्रीन पार्क कॉलोनी सतपुरा
ग्रीन पार्क कॉलोनी सतपुरा वार्ड-32 में पड़ता है। इस मोहल्ले से एनएच-28 को जोड़ने वाली सड़क पर अब भी पानी जमा है। यहां बारिश के समय से इसी तरह की स्थिति है। इस वार्ड में ग्रीन पार्क काॅलोनी के अलावा बढ़ई टाेला में भी राेड पर पानी है। इन दाेनाें वार्ड के लाेग शादी-विवाह के समय घर से निकलने में कतरा रहे हैं। निगम के रवैये से लाेग आक्राेशित हैं।