सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगी डायरी, छुट्टी से लेकर होमवर्क तक होगा अपडेट,जानें सरकार की पूरी योजना

student

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी अब डायरी मिलेगी. इसका नाम होगा मेरी डायरी. इसमें छुट्टी से लेकर होमवर्क तक अपडेट होगा. शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि बच्चों की स्कूल डायरी का निरीक्षण नियमित तौर पर करने के साथ अपडेट करते रहें..

सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगी डायरी

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी अब डायरी मिलेगी. इसका नाम होगा मेरी डायरी. इसमें छुट्टी से लेकर होमवर्क तक अपडेट होगा. शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि बच्चों की स्कूल डायरी का निरीक्षण नियमित तौर पर करने के साथ अपडेट करते रहें. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूल डायरी की व्यवस्था अगले सत्र से लागू करने की कवायद शुरू कर दी है. राज्य स्तर पर करीब दर्जन भर शिक्षकों की टीम स्कूल डायरी का कंटेंट और डिजाइन तैयार करने में जुटी है.

डायरी में शिक्षकों को देना होगा होमवर्क
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में बड़े बदलाव का खाका तैयार किया है. बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए स्कूल डायरी दिया जायेगा. डायरी में यह लिखा रहेगा कि किस दिन किस विषय की पढ़ाई होगी. किस दिन छुट्टी रहेगी या किस दिन सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए शेड्यूल बना है. गर्मी व ठंडी में स्कूल का समय, त्योहार की छुट्टियां, सुरक्षित शनिवार, आपदा व बचाव के उपाय, चेतना सत्र की गतिविधियां, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान व राज्य गीत डायरी में दर्ज रहेगी. डायरी देखकर बच्चे केवल जरूरी किताबें ही लेकर स्कूल आयेंगे. डायरी में स्कूल खुलने और बंद होने का समय भी रहेगा, जिससे अभिभावकों के लिए सहूलियत होगी. डायरी में शिक्षक नियमित तौर पर होमवर्क देंगे. विषयवार बच्चों का प्रदर्शन भी दर्ज किया जायेगा, जिससे अभिभावकों को भी जानकारी हो सके.

Leave a Reply