रिमांड पर सत्येंद्र से पूछताछ जारी:करोड़ों का ट्रक गबन कांड : बरामद ट्रक को प. बंगाल के ट्रांसपोर्टर ने कराया मुक्त
कराेड़ाें के ट्रक गबन कांड में रायपुर क्राइम ब्रांच काे अब तक 35 ट्रक हाथ लगे हैं। बुधवार काे एक भी ट्रक की बरामदगी नहीं हाे सकी है। मंगलवार काे मुजफ्फरपुर के मैदापुर के ट्रांसपाेर्टर का जाे ट्रक बरामद कर झिल्ली थाना में लगाया गया था। वहां के ट्रांसपाेर्टर ने थाने पर दबा बना कर मुक्त करा लिया। रायपुर पुलिस का कहना है, बिहार के ट्रांसपाेर्टर उन सभी जगह हम लाेगाें के पहले पहुंच जा रहे हैं। इससे ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। बहुत कुछ इनपुट मिलने के बावजूद चाेरी के ट्रक खरीदने वाले ट्रांसपाेर्टर व इस रैकेट में शामिल लाेगाें के भूमिगत हाेने से परेशानी बढ़ गई है।
सतनाम सिंह नामक ट्रांसपाेर्टर की तलाश सबसे ज्यादा है। इसी ने इस रैकेट से सबसे ज्यादा ट्रक लिया है। मुजफ्फरपुर के एक ट्रांसपाेर्टर का कहना है, क्राइम ब्रांच बहुत तेजी में काम नहीं कर रही है। पहले बहुत तेज काम हाे रहा था। प. बंगाल के झिल्ली बाॅर्डर पर मैदापुर के ट्रांसपाेर्टर का ट्रक हम लाेगाें ने रामकृष्ण फाॅर्म से बरामद कर थाने पर लगा दिए। नागपुर से रायपुर क्राइम ब्रांच जब तक यहां पहुंचती दबाव बना कर वहां का ट्रांसपाेर्टर थाना से ट्रक ले गया। हम लाेग कुछ नहीं कर सके। रायपुर पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सत्येंद्र सिंह इस गैंग का सरगना है। उसे रिमांड पर ही रखा गया है।
पूछताछ में वह बहुत कुछ उगल चुका है। जितनी जानकारी उससे मिली है, उसके आधार पर हमारी चार टीम अलग-अलग स्टेट में छापेमारी कर रही है। हालांकि, परेशानी ट्रक मालिकाें से हाे रही है। जिन ट्रक मालिक का ट्रक गायब है, वे सभी खुद पता लगा कर ट्रक मालिकाें के यहां पहुंच रहे हैं। हमारी टीम के पहुंचने के पहले ही ट्रक खरीदने वाला सतर्क हाे जा रहा है। जब तक आदमी नहीं मिलेगा। ट्रक की बरामदगी नहीं हाेगी। सत्येंद्र के सहयाेगी पटना के नागेंद्र सिन्हा व गैंग में शामिल बाकी लाेगाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एक्सीडेंटल ट्रक के रजिस्ट्रेशन का फर्जी दस्तावेज तैयार
पुलिस के मुताबिक, पहले से कंडम व एक्सीडेंटल ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर रायगढ़, दुर्ग, बस्तर, काेरबा परिवहन कार्यालय से गबन किए गए ट्रकाें का दस्तावेज तैयार किया गया है। इसी दस्तावेज के आधार पर ट्रक काे बेचा गया है। चाेरी का ट्रक खरीदने वाले नागपुर, काेलकाता व छतीसगढ़ के कर्ई ट्रांसपाेर्टराें काे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छानबीन के दाैरान गैंग में शामिल बाकी अपराधियाें का भी नाम रायपुर पुलिस काे मिला है।
मुजफ्फरपुर में एफआईआर के लिए बढ़ा दबाव
जिन ट्रांसपाेर्टराें के ट्रक गायब हैं, वे सभी तीन दिनाें से नागपुर, रायपुर, काेलकाता में खाक छान रहे हैं। नागपुर से रायपुर तक भाग-दाैड़ के बाद कई ट्रांसपाेर्टराें ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व माेतिहारी पुलिस पर दबाव बनाया है। पुलिस रायपुर का मामला बता कर एफआईआर करने से अब तक इनकार करती रही है। ऐसे में ट्रक ऑनर कानूनी राय भी ले रहे हैं।